ETV Bharat / state

कन्नौज: सपाइयों ने 1.20 लाख लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम को सौंपा - sp leader anil dohre

वैश्विक महामारी के चलते आई तंगी सहित अन्य मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल दोहरे के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने अंदर नहीं घुसने दिया. हालांकि कुछ देर बाद पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिली. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को 1.20 लाख लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया.

Etv Bharat
हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देते सपाई
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:41 PM IST

कन्नौज: कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी के चलते लोगों को हुई समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने 1.20 लाख लोगों का हस्ताक्षर किए ज्ञापन डीएम को सौंपा. सपाइयों ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से फीस आधी ली जाए, बिजली बिल माफ किया जाए. हालांकि कलेक्ट्रेट पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके चलते कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने पांच लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी. सपा ने जिले के आठ ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था.

सपा कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर जिले के सभी आठ ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इसमें बिजली बिल माफी, स्कूल फीस माफ और आमजन के बैंक से लिए गए लोन की किश्त माफ करने जैसे कई मांगों पर लोगों के सहमति हस्ताक्षर लिए थे. गुरुवार को सदर विधायक अनिल दोहरे की अगुवाई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, नीलू यादव, संजू कटियार, संजय दुबे, भोले कुरैशी, आलोक वर्मा, योगेंद्र यादव सहित काफी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन की कॉपियों के बंडल सिर पर रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट गेट पर पहले से ही तैनात पुलिस ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई. बाद में कोतवाली प्रभारी विकास राय ने पांच लोगों को डीएम से मिलने की अनुमति दी. पांच सदस्यीय टीम ने 1.20 लाख लोगों के हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन को डीएम को सौंपा.

इस संबंध में सदर विधायक अनिल दोहरे ने बताया कि गांव-गांव जाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी हैं. उनकी आवाज को आज इस 1.20 लोगों के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाई गई है.

कन्नौज: कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी के चलते लोगों को हुई समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने 1.20 लाख लोगों का हस्ताक्षर किए ज्ञापन डीएम को सौंपा. सपाइयों ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से फीस आधी ली जाए, बिजली बिल माफ किया जाए. हालांकि कलेक्ट्रेट पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके चलते कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने पांच लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी. सपा ने जिले के आठ ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था.

सपा कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर जिले के सभी आठ ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इसमें बिजली बिल माफी, स्कूल फीस माफ और आमजन के बैंक से लिए गए लोन की किश्त माफ करने जैसे कई मांगों पर लोगों के सहमति हस्ताक्षर लिए थे. गुरुवार को सदर विधायक अनिल दोहरे की अगुवाई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, नीलू यादव, संजू कटियार, संजय दुबे, भोले कुरैशी, आलोक वर्मा, योगेंद्र यादव सहित काफी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन की कॉपियों के बंडल सिर पर रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट गेट पर पहले से ही तैनात पुलिस ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई. बाद में कोतवाली प्रभारी विकास राय ने पांच लोगों को डीएम से मिलने की अनुमति दी. पांच सदस्यीय टीम ने 1.20 लाख लोगों के हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन को डीएम को सौंपा.

इस संबंध में सदर विधायक अनिल दोहरे ने बताया कि गांव-गांव जाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी हैं. उनकी आवाज को आज इस 1.20 लोगों के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.