कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में युवक की गोली लगने से हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. तमंचे में गोली डालकर चेक करने के दौरान युवक के सिर में गोली लगने से मौत हुई थी. पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी की निशानदेही पर कॉलेज के पीछे झाड़ियों से तमंचा भी बरामद कर लिया है. एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि चाचा ने पुलिस को भतीजे की गोली मारकर हत्या करने की कहानी सुनाई थी.
यह पूरा मामला
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावन गांव निवासी अजय कुमार बाल्मीकि पुत्र रामप्रसाद अकबरपुर गांव स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सफाईकर्मी और चौकीदार के पद पर काम करता था. 19 फरवरी की रात भतीजे रंजीत की सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी. चाचा अजय कुमार ने पुलिस को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी.
चेक करने के दौरान गोली चलने से हुई थी मौत
घटना के करीब 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. सोमवार को एएसपी विनोद कुमार ने एसपी कार्यालय में मामले का खुलासा किया. बताया कि अजय कुमार बाल्मीकि अपने भतीजे रंजीत के साथ कॉलेज में चौकीदारी का काम करता था. बीते 19 फरवरी की रात ड्यूटी के दौरान पास रखे 315 बोर के तमंचे में गोली डालकर चेक करने के दौरान अचानक फायर हो गया. गोली पास में ही कुर्सी पर बैठे भतीजे रंजीत के सिर में जा लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत होने के बाद अजय कुमार घबरा गया. इसके बाद उसने पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा भतीजे की गोली मारकर हत्या करने की कहानी सुनाई थी.
पढ़ें: सीबीसीआईडी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
कॉलेज के पीछे झाड़ियों से पुलिस ने तमंचा किया बरामद
एसपी ने बताया कि अजय कुमार ने पुलिस को गोली मार के हत्या किए जाने की कहानी सुनाई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पूछताछ के दौरान अजय कुमार ने अपना आरोप कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कॉलेज के पीछे झाड़ियों से तमंचा बरामद कर लिया है. आरोपी चाचा को जेल भेज दिया गया है.