कन्नौज: जिले स्थित सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते शुक्रवार की सुबह काली नदी के पास खून से लथपथ युवक का शव मिला था. मृतक के भाई मंजीत ने गांव के ही चार लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो आरोपियों को गोवर्धनी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. वहीं हत्या में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
सदर कोतवाली स्थित जलालपुर चौकी क्षेत्र के तहसीपुर गांव निवासी चंद्र किशोर (22) बीते गुरूवार की शाम घर से शौच जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन शुक्रवार सुबह गांव के बाहर काली नदी किनारे खून से लथपथ उसका शव पड़ा मिला था. इसकी खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही लोगों पर भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था. मृतक के भाई मंजीत ने गांव के ही बबलू उर्फ प्रेम, नीलेश, रामकुमार व शिवम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस समेत कई टीमें लगाई थीं.
गोर्वधनी तिराहे के पास से आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस टीम ने हत्याकांड में नामजद शिवम व नीलेश को गोर्वधनी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों आरोप जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
युवक के हत्याकांड में नामजद चार आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल की है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. कोतवाल विकास राय ने हत्याकांड को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी.