कन्नौज: एक जौहरी के घर परिजनों को बंधक बनाकर लूट करने वाली वारदात का कन्नौज पुलिस ने खुलासा किया है. घटना 14 जून की है, जहां बदमाशों ने एक ज्वैलर्स के घर की रेकी करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. कन्नौज पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान सहित असलहा बरामद किया है.
कन्नौज पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कानपुर नगर के थाना बिल्लौर के कस्बा अरौल के शिवशंभू गेस्ट हाउस के सामने रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले विमल सिंह और उनकी बेटी अलका घर पर थे. 14 जून की देर रात बदमाशों ने करीब 12:30 बजे मकान के पीछे से सेंध लगा दी और घर में घुस आए. इसके बाद इन्होंने मात्रा में सोने और चांदी के जेवर और नगदी लूट ली थी. इस दौरान विमल सिंह जागे तो बदमाशों ने मारपीट कर परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
इससे पहले बदमाशों ने ज्वैलर्स विमल सिंह के घर की रैकी की थी, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद से बदमाश फरार चल रहे थे. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे गैंग लीडर रविदास उर्फ करिया मोहल्ला शेखाना कन्नौज निवासी, भुन्नू निवासी बगिया फजल इमाम कन्नौज और अनिल निवासी ग्राम हीरापुरवा कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया है.
कन्नौज पुलिस ने किया खुलासा
कन्नौज एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीती रात एक इनपुट मिला था कि एक कार से कुछ बदमाश प्रॉपर्टी से संबंधित सामान को लेकर हरदोई बेचने जा रहे थे. प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह, एसओजी प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और हरदोई मोड पर वाहनों की चेकिंग चालू की. इसी दौरान एक कार पुलिस को देखकर तेजी से हरदोई की तरफ भागी. उसी दौरान उसका पीछा किया गया, जिसमें उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए उनकी गिरफ्तारी की.
तलाशी में आरोपियों के पास से 755 ग्राम सोने के आभूषण, 650 ग्राम चांदी के आभूषण, 5 हजार रुपये नगदी और तीन तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है. तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उनके नाम रविदास उर्फ करिया पुत्र रामप्रकाश, भुन्नू पुत्र रामबाबू और अनिल पुत्र परशुराम है. इनमें से एक तो अभी तीन साल के बाद जेल से छूटकर आया है. जेल से छूटने के बाद क्राइम की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया.