कन्नौज: जिले के ठठिया थाने की पुलिस ने बिजली उपकरण चोरी करने वाले गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी किए गए तीन ट्रांसफार्मर और ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत लाखों रुपये का बिजली का सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के साथ बिजली विभाग के स्टोर से सामान चोरी कर कम दामों में बेच देता था.
पुलिस ने आरोपी को धन्नापुरवा गांव से गिरफ्तार किया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि, ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि धन्नापुरवा गांव में एक युवक चोरी के उपकरणों के साथ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में युवक ने अपना नाम कृष्णपाल उर्फ टिंकू पाल बताया जो तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खुरदईयापुर गांव का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने धारा 379 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने बदमाश के पास से तीन चोरी के बिजली के ट्रांसफार्मर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो टेक्निकल एसोसियेक्ट 25 केवीए, चार पीस बेस एंगल, दो पीस टॉप एंगल, तीन पीस टी ऑफ चैनल, नौ पीस वी क्रॉस आर्म, एक सेट स्टेक कंपलीट, दो पीस स्टेक राड और 26 कलंप समेत अन्य सामान बरामद किया है.