कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर में एनएच-34 किनारे स्थित टेंट हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. घटना के समय दुकान के अंदर कुछ लोग लेटे हुए थे. आग की लपटों को उठता देख सभी लोग गेट तोड़कर बाहर भाग निकले. आग से करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टेंट हाउस मालिक आलम ने बताया कि किदवई नगर मोहल्ला में एनएच-34 के किनारे उसकी मुस्कान टेंट हाउस के नाम से दुकान है. टेंट हाउस मालिक ने बताया कि मंगलवार की देर रात दुकान में जिस समय आग लगी, उस वक्त दुकान में करीब 12 से 15 लोग अंदर सो रहे थे. आग लपटों के बीच लोगों ने गेट का ताला तोड़कर अपनी जान बचाई. साथ ही उन्होंने पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम को घटना की सूचना दी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना के करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची. वहीं, आग की चपेट में आने से अफरोज की बाइक रिपेयरिंग की दुकान भी जलकर राख हो गई. आग से अफरोज की दुकान का करीब 50 हजार रुपये का सामान जल कर राख हो गया.
टेंट हाउस मालिक आलम ने पड़ोस के ही रहने वाले सोनू पर विवाद के बाद आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले सोनू से पेमेंट को लेकर विवाद हुआ था. उस समय सोनू ने दुकान में आग लगाने की धमकी दी थी. दुकान में आग से गद्दा, रजाई, सोफा, कुर्सियां समेत करीब 20 लाख रुपये का सामान जल गया है. वहीं, आग लगाने के आरोप को सोनू ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. सोनू ने बताया कि उसने 40 हजार रुपये में टेंट का सामान बुक कराया था. लेकिन टेंट वाले 80 हजार रुपये मांग रहे थे. सोनू ने बताया कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है.
थाना प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. पीड़ित आग लगाने का आरोप लगा रहा है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat : मां-बेटी की जलकर हुई मौत का देखें लाइव वीडियो, देखकर सहम जाएंगे