ETV Bharat / state

कन्नौज नगर पालिका का हुआ सीमा विस्तार, 10 नए गांव शामिल - kannauj news

लंबे इंतजार के बाद कन्नौज नगर पालिका का सीमा विस्तार किया गया है. इस विस्तार में जिले के 10 गावों को शामिल किया गया है. वहीं इसको लेकर प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है. इस बार पूर्ण रूप से पालिका में शामिल होने वाले गावों में पंचायत चुनाव नहीं होंगे.

कन्नौज नगर पालिका
कन्नौज नगर पालिका
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:07 PM IST

कन्नौजः नगर पालिका सदर की सीमा विस्तार के लिए करीब पांच साल पहले शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पालिका विस्तार की शासन से मंजूरी मिल गई है. पालिका में दस गांवों को जोड़ने की मंजूरी मिली है. इसमें कुछ गांव आंशिक तो कुछ गांव पूर्ण रूप से पालिका से जुड़ गए हैं. पालिका से जुड़ने वाले गांवों में भी अब पालिका की सुविधाएं और योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही पूर्ण रूप से पालिका में जुड़ने वाले गांवों में इस बार पंचायती चुनाव नहीं होंगे.

जानकारी देते एडीएम.

पांच साल पहले भेजा गया था प्रस्ताव
करीब पांच साल पहले तत्कालीन चेयरमैन सरोज पाठक के कार्यकाल में पालिका का सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया था. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद शासन ने पालिका सीमा विस्तार को मंजूरी दे दी है. अब प्रस्ताव पास होने के बाद पालिका की सीमा में आंशिक और पूर्ण रूप से करीब दस नए गांव और जुड़ गए हैं. इनमें अकबरपुर सरायघाघ, रितुकला, जसौली, चौधरियापुर बांगर, कंदौली बांगर, सरायमीरा देहात, मानपुर, नसरापुर कन्नौज बांगर, जलालपुर सरवन शामिल हैं. पालिका का सीमा विस्तार का आदेश मिलते ही प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है.

इन गावों में नहीं होंगे पंचायती चुनाव
एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सीमा विस्तार में कुछ गांव पूर्ण रूप से शामिल किए गए हैं, जबकि कुछ गांवों का आंशिक हिस्सा पालिका की सीमा में आया है. पालिका में पूर्ण रूप से शामिल होने वाले गांवों में इस बार पंचायती चुनाव नहीं होंगे. वहीं, आंशिक रूप से शामिल गांवों में चुनाव कराए जाएंगे. सीमा विस्तार का काम शुरू कर दिया गया है.

यह गांव पालिका में हुए शामिल

1- रितुकला
2-जसौली
3-चौधरियापुर बांगर
4-अकबरपुर सरायघाघ
5-नसरापुर
6-कंदौली बांगर
7-सरायमीरा देहात
8-कन्नौज बांगर
9-मानपुर
10- जलालपुर सरवन

पालिका की सीमा के पूर्व, उत्तर और दक्षिण दिशा में 10 गांव शामिल किए गए हैं. सीमा विस्तार का काम शुरू हो गया है. पंचायती चुनाव से पहले सीमा विस्तार का काम पूरा कर लिया जाएगा. आंशिक रूप से पालिका की सीमा में आने वाले गांवों में पंचायती चुनाव कराए जाएंगे, जबकि पूर्ण रूप से शामिल होने वाले गांवों में चुनाव नहीं होंगे.
-गजेंद्र सिंह, एडीएम

कन्नौजः नगर पालिका सदर की सीमा विस्तार के लिए करीब पांच साल पहले शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पालिका विस्तार की शासन से मंजूरी मिल गई है. पालिका में दस गांवों को जोड़ने की मंजूरी मिली है. इसमें कुछ गांव आंशिक तो कुछ गांव पूर्ण रूप से पालिका से जुड़ गए हैं. पालिका से जुड़ने वाले गांवों में भी अब पालिका की सुविधाएं और योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही पूर्ण रूप से पालिका में जुड़ने वाले गांवों में इस बार पंचायती चुनाव नहीं होंगे.

जानकारी देते एडीएम.

पांच साल पहले भेजा गया था प्रस्ताव
करीब पांच साल पहले तत्कालीन चेयरमैन सरोज पाठक के कार्यकाल में पालिका का सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया था. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद शासन ने पालिका सीमा विस्तार को मंजूरी दे दी है. अब प्रस्ताव पास होने के बाद पालिका की सीमा में आंशिक और पूर्ण रूप से करीब दस नए गांव और जुड़ गए हैं. इनमें अकबरपुर सरायघाघ, रितुकला, जसौली, चौधरियापुर बांगर, कंदौली बांगर, सरायमीरा देहात, मानपुर, नसरापुर कन्नौज बांगर, जलालपुर सरवन शामिल हैं. पालिका का सीमा विस्तार का आदेश मिलते ही प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है.

इन गावों में नहीं होंगे पंचायती चुनाव
एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सीमा विस्तार में कुछ गांव पूर्ण रूप से शामिल किए गए हैं, जबकि कुछ गांवों का आंशिक हिस्सा पालिका की सीमा में आया है. पालिका में पूर्ण रूप से शामिल होने वाले गांवों में इस बार पंचायती चुनाव नहीं होंगे. वहीं, आंशिक रूप से शामिल गांवों में चुनाव कराए जाएंगे. सीमा विस्तार का काम शुरू कर दिया गया है.

यह गांव पालिका में हुए शामिल

1- रितुकला
2-जसौली
3-चौधरियापुर बांगर
4-अकबरपुर सरायघाघ
5-नसरापुर
6-कंदौली बांगर
7-सरायमीरा देहात
8-कन्नौज बांगर
9-मानपुर
10- जलालपुर सरवन

पालिका की सीमा के पूर्व, उत्तर और दक्षिण दिशा में 10 गांव शामिल किए गए हैं. सीमा विस्तार का काम शुरू हो गया है. पंचायती चुनाव से पहले सीमा विस्तार का काम पूरा कर लिया जाएगा. आंशिक रूप से पालिका की सीमा में आने वाले गांवों में पंचायती चुनाव कराए जाएंगे, जबकि पूर्ण रूप से शामिल होने वाले गांवों में चुनाव नहीं होंगे.
-गजेंद्र सिंह, एडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.