ETV Bharat / state

दर्द: बंबा कटने से 500 बीघा फसल हुई जलमग्न, किसान परेशान - बंबा कटने से 500 बीघा फसल डूबी

यूपी के कन्नौज में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के किसान परेशान हैं. यहां बंबा कटने से 500 बीघा फसल पानी में डूब गई है. साथ खाली खेतों में पानी भरने से किसान न तो जुताई कर पा रहे हैं और न ही फसल की बुआई कर सकते हैं.

किसान परेशान
किसान परेशान
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:23 PM IST

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव के पास बंबा कटने से लाख बहोसी पक्षी विहार के आसपास इलाके के खेतों में पानी भर गया है. जिसके कारण करीब 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई है. इतना ही नहीं खाली पड़े खेतों में भी पानी भरने से किसान फसल की बुआई नहीं कर पा रहे है. जलभराव के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि खांदी कटे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन जिम्मेदार समस्या का समाधान नहीं कर रहे है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव में लाख बहोसी पक्षी विहार के नाम से दो तालाब बने हुए हैं. साथ ही लाख गांव के पास से ही रजबहा (बंबा) भी निकला हुआ है. करीब एक सप्ताह पहले तेज बाहव की वजह से रजबहा कट गया था. इससे रजबहा का पानी लाख गांव में बने तालाब में भर गया. लगातार पानी चलने के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गया और लाख के अलावा हरचंदापुर, कंहईपुरवा समेत कई गांवों के किसानों के खेतों में पानी भर गया. इससे किसानों की करीब 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई. साथ खाली खेतों में पानी भरने से किसान न तो जुताई कर पा रहे हैं और न ही फसल की बुआई कर सकते हैं.

500 बीघा फसल हुई जलमग्न.

एक सप्ताह कटी हुई है खांदी
पीड़ित किसानों का कहना है कि रजबहा कटने से निचले हिस्से में पड़ने वाले सभी खेत जलमग्न हो गए हैं. किसानों ने बताया कि बंबा कटने की सूचना अधिकारियों को दी गई है, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी जिम्मेदार मौके पर पहुंचकर हालात देखने तक नहीं आए है. न ही समस्या का कोई समाधान किया गया है. पानी भरने से फसलें सड़ कर बर्बाद हो गई हैं. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है.

रजबहा की खांदी कटी.
रजबहा की खांदी कटी.

इसे भी पढ़ें- बम्बा कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न, किसान परेशान

नहीं रूका पानी तो कई गांव में होगें बाढ़ जैसे हालात
बंबा कटने से लगातार बह रहे पानी से अभी तो सिर्फ किसानों की फसलें जलमग्न हुई हैं. अगर पानी का बहाव को रोका नहीं गया तो दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे. पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को अनहेनी का भी डर सता रहा है.

फसल हुई जलमग्न.
फसल हुई जलमग्न.

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव के पास बंबा कटने से लाख बहोसी पक्षी विहार के आसपास इलाके के खेतों में पानी भर गया है. जिसके कारण करीब 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई है. इतना ही नहीं खाली पड़े खेतों में भी पानी भरने से किसान फसल की बुआई नहीं कर पा रहे है. जलभराव के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि खांदी कटे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन जिम्मेदार समस्या का समाधान नहीं कर रहे है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव में लाख बहोसी पक्षी विहार के नाम से दो तालाब बने हुए हैं. साथ ही लाख गांव के पास से ही रजबहा (बंबा) भी निकला हुआ है. करीब एक सप्ताह पहले तेज बाहव की वजह से रजबहा कट गया था. इससे रजबहा का पानी लाख गांव में बने तालाब में भर गया. लगातार पानी चलने के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गया और लाख के अलावा हरचंदापुर, कंहईपुरवा समेत कई गांवों के किसानों के खेतों में पानी भर गया. इससे किसानों की करीब 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई. साथ खाली खेतों में पानी भरने से किसान न तो जुताई कर पा रहे हैं और न ही फसल की बुआई कर सकते हैं.

500 बीघा फसल हुई जलमग्न.

एक सप्ताह कटी हुई है खांदी
पीड़ित किसानों का कहना है कि रजबहा कटने से निचले हिस्से में पड़ने वाले सभी खेत जलमग्न हो गए हैं. किसानों ने बताया कि बंबा कटने की सूचना अधिकारियों को दी गई है, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी जिम्मेदार मौके पर पहुंचकर हालात देखने तक नहीं आए है. न ही समस्या का कोई समाधान किया गया है. पानी भरने से फसलें सड़ कर बर्बाद हो गई हैं. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है.

रजबहा की खांदी कटी.
रजबहा की खांदी कटी.

इसे भी पढ़ें- बम्बा कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न, किसान परेशान

नहीं रूका पानी तो कई गांव में होगें बाढ़ जैसे हालात
बंबा कटने से लगातार बह रहे पानी से अभी तो सिर्फ किसानों की फसलें जलमग्न हुई हैं. अगर पानी का बहाव को रोका नहीं गया तो दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे. पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को अनहेनी का भी डर सता रहा है.

फसल हुई जलमग्न.
फसल हुई जलमग्न.
Last Updated : Jun 13, 2021, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.