कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और सदर विधायक असीम अरूण दो दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकाल में अखिलेश यादव ने बिना सोचे समझे बड़ी-बड़ी योजनाएं दीं. इसे यहां चला पाना असंभव है. पूर्ववर्ती सरकार से आधे अधूरे प्रोजेक्ट दिए गए थे. इन्हें हम लोग सही कर रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ कन्नौज के बारे में ही सोचा है. यहां की बड़ी-बड़ी योजनाओं में उनका नहीं भाजपा और जनता का पैसा लगा है.
सदर विधायक असीम अरूण ने सपा सरकार में कन्नौज के लिए किए गए नीतिगत निर्णयों को गलत बताया है. असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश के समय में जो भी कार्य हुए हैं, उसका फायदा सिर्फ कन्नौज को ही मिल सके इस प्रयास से किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पास इसका एक अच्छा उदाहरण है. उन्होंने बताया कि एक फॉरेसिंक साइंस लैब विधि विज्ञान प्रयोगशाला कानपुर में बननी थी. उसे छिबरामऊ में बनाया गया. एक्सप्रेस वे पर नौ मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है. आज छह साल हो गए. वहां लैब चला पाना बहुत ही मुश्किल है. जो आधे अधूरे बिना सोचे समझे सपा ने प्रोजेक्ट दिए थे, उनमें कई परेशानियां हैं. भाजपा इसे सही करने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव बोले, बीजेपी ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया
इन प्रोजेक्ट में भाजपा और जनता का पैसा लगा है. इसमें अखिलेश यादव का पैसा नहीं लगा है. जो नीतिगत निर्णय उनकी सरकार में गलत हुए थे, उन्हें हमारी पार्टी सुधार रही है. उन सभी प्रोजेक्टों को हम सही करने का काम कर रहे है. काऊ मिल्क प्लांट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, इसका उन्होंने परीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी को शौक नहीं है कि किसी दूसरे की नाम की पट्टी लगाए. हमारी सबसे महत्वपूर्ण पट्टी है कि गरीब की झोपड़ी को पक्का किया जाए. वहीं, भाजपा की सबसे बड़ी पट्टी होगी.
यह भी पढ़े-डॉ. संजय निषाद का तंज, पहले अपने परिवार और पार्टी को संभालें अखिलेश यादव