ETV Bharat / state

खून से लथपथ मिली बच्ची का वीडियो बनाने वाले 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - kannauj girl child viral video

बीते 23 अक्टूबर को बाजार गई बच्ची खून से लथपथ हालत में डाक बंगला के अंदर पड़ी मिली थी. इस दौरान कुछ लोगों ने बच्ची की मदद करने की बजाए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. बच्ची का वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Etv Bharat
बच्ची का वीडियो बनाने वालों पर रिपोर्ट दर्ज
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:42 PM IST

कन्नौज: जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला के अंदर खून से लथपथ मरणासन्न हालत में मिली बालिका का वीडियो बनाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. एडीजी जोन कानपुर के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने शुक्रवार को बच्ची का वीडियो बनाने वाले 20 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप है कि इन लोगों ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इससे बच्ची की पहचान उजागर हो गई. पुलिस ने वीडियो बनाकर अपलोड करने वालों की पहचान करना शुरू कर दिया है.

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले शख्स की 12 वर्षीय पुत्री बीते 23 अक्तूबर को गोलक खरीदने के लिए बाजार गई थी. इसके बाद वह खून से लथपथ मरणासन्न की हालत में डाक बंगला के अंदर पड़ी मिली थी. बच्ची पड़ी होने की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने बच्ची की मदद करने की बजाए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

इसे भी पढे़-पहले मां ने बेटी को तालाब में डुबोया फिर खुद लगा ली फांसी

बच्ची का वीडियो बनाने वालों पर पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज की है. वीडियो वायरल होने से बच्ची की पहचान उजागर हो गई. इसे पाक्सो एक्ट व 66-ई आईटी एक्ट का दंडनीय अपराध माना गया है. कानपुर जोन के एडीजी भानु प्रकाश के निर्देश पर गुरसहायगंज कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि खून से लथपथ बच्ची के मिलने की सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे. उन्होंने भीड़ को वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया. लेकिन, वीडियो बनाने वाले नहीं रुके. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वीडियो बनाने वालों की पहचान शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर की सीढ़ियों पर मिला 3 महीने की बच्ची का शव

कन्नौज: जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला के अंदर खून से लथपथ मरणासन्न हालत में मिली बालिका का वीडियो बनाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. एडीजी जोन कानपुर के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने शुक्रवार को बच्ची का वीडियो बनाने वाले 20 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप है कि इन लोगों ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इससे बच्ची की पहचान उजागर हो गई. पुलिस ने वीडियो बनाकर अपलोड करने वालों की पहचान करना शुरू कर दिया है.

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले शख्स की 12 वर्षीय पुत्री बीते 23 अक्तूबर को गोलक खरीदने के लिए बाजार गई थी. इसके बाद वह खून से लथपथ मरणासन्न की हालत में डाक बंगला के अंदर पड़ी मिली थी. बच्ची पड़ी होने की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने बच्ची की मदद करने की बजाए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

इसे भी पढे़-पहले मां ने बेटी को तालाब में डुबोया फिर खुद लगा ली फांसी

बच्ची का वीडियो बनाने वालों पर पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज की है. वीडियो वायरल होने से बच्ची की पहचान उजागर हो गई. इसे पाक्सो एक्ट व 66-ई आईटी एक्ट का दंडनीय अपराध माना गया है. कानपुर जोन के एडीजी भानु प्रकाश के निर्देश पर गुरसहायगंज कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि खून से लथपथ बच्ची के मिलने की सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे. उन्होंने भीड़ को वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया. लेकिन, वीडियो बनाने वाले नहीं रुके. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वीडियो बनाने वालों की पहचान शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर की सीढ़ियों पर मिला 3 महीने की बच्ची का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.