ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रवासी मजदूरों का हाल जानने एक्सप्रेस-वे पहुंचे डीएम

author img

By

Published : May 18, 2020, 5:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार को डीएम और एसपी ने एक्सप्रेस-वे पर बाहर से आ रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

arrangements on expressway.
वापस आ रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाएं.

कन्नौजः जिले में बाहर से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए डीएम और एसपी ने एक्सप्रेस-वे पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक भेजे जाने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए.

arrangements on expressway.
वापस आ रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाएं.
बाहर से आने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाएंजिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक्सप्रेस-वे पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से मोटरसाइकिल, टैक्सी और ट्रक के छतों पर बैठकर आने वाले व्यक्तियों को भोजन पानी मुहैया कराया. डीएम ने कहा कि हर एक व्यक्ति बहुत महत्वपूर्ण है. डीएम ने निर्देश दिया कि गर्मी में दूर की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को एक्सप्रेस-वे पर न चलने दिया जाए. उनके वाहनों को सुरक्षित रूप से चौकी में रखकर उन्हें आश्वस्त करते हुए बस या ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों तक भेजा जाना सुनिश्चित किया जाया. इस दौरान डीएम ने स्वयं बिहार एवं वाराणसी के व्यक्तियों को ट्रकों की छत एवं मोटरसाइकिल आदि वाहनों से उतरवाकर बिहार जा रही बसों में व्यवस्थित रूप से बिठा कर रवाना किया. 35 व्यक्ति वाराणसी रवानाजिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने स्वयं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बसों में सुरक्षित रूप से भेजने की व्यवस्था की. उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए बस की व्यवस्था कर लगभग 35 व्यक्तियों को वाराणसी भेजा गया. उन्होंने सभी बस चालकों को निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति से अवैध वसूली न की जाए. डीएम ने कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले पैदल यात्रियों को एकत्रित कर क्रिस्तु ज्योति एकेडमी में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाए.

कन्नौजः जिले में बाहर से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए डीएम और एसपी ने एक्सप्रेस-वे पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक भेजे जाने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए.

arrangements on expressway.
वापस आ रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाएं.
बाहर से आने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाएंजिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक्सप्रेस-वे पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाहर से मोटरसाइकिल, टैक्सी और ट्रक के छतों पर बैठकर आने वाले व्यक्तियों को भोजन पानी मुहैया कराया. डीएम ने कहा कि हर एक व्यक्ति बहुत महत्वपूर्ण है. डीएम ने निर्देश दिया कि गर्मी में दूर की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को एक्सप्रेस-वे पर न चलने दिया जाए. उनके वाहनों को सुरक्षित रूप से चौकी में रखकर उन्हें आश्वस्त करते हुए बस या ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों तक भेजा जाना सुनिश्चित किया जाया. इस दौरान डीएम ने स्वयं बिहार एवं वाराणसी के व्यक्तियों को ट्रकों की छत एवं मोटरसाइकिल आदि वाहनों से उतरवाकर बिहार जा रही बसों में व्यवस्थित रूप से बिठा कर रवाना किया. 35 व्यक्ति वाराणसी रवानाजिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने स्वयं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बसों में सुरक्षित रूप से भेजने की व्यवस्था की. उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए बस की व्यवस्था कर लगभग 35 व्यक्तियों को वाराणसी भेजा गया. उन्होंने सभी बस चालकों को निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति से अवैध वसूली न की जाए. डीएम ने कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले पैदल यात्रियों को एकत्रित कर क्रिस्तु ज्योति एकेडमी में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.