कन्नौजः जिले के सदर ब्लॉक में तैनात बाबू की आत्महत्या मामले में परियोजना निदेशक (पीडी) पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर केस दर्ज हुआ है. मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. शनिवार को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया.
शुक्रवार को बाबू का शव उनके सरकारी आवास में फंदे पर लटकता मिला था. मृतक ने सुसाइड नोट में पीडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. कई बार अधिकारियों से मृतक ने पीडी द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत भी की थी लेकिन किसी भी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सदर ब्लॉक कर्मचारियों ने पीडी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ताला बंदी कर कामकाज ठप रखा था. पीडी ने कई माह से बाबू का वेतन रोक रखा था.
यह भी पढ़ें- Agra Triple Death Mystery: परिवार के तीन लोगों की लाश मिलीं, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस बरकरार
ये है पूरा मामला
बलिया जनपद उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव निवासी अशोक पुत्र बासुदेव कन्नौज में सदर विकास खंड में प्रधान सहायक पद पर तैनात थे. शुक्रवार को तालग्राम ब्लॉक के अपने सरकारी आवास पर फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला था. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें मृतक ने परियोजना निदेशक पर प्रताड़ित करने व सैलरी रोकने का आरोप लगाया था. मृतक के पुत्र आशीष कुमार ने गुरसहायगंज में परियोजना निदेशक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके साथ ही आरोप लगाया कि परियोजना निदेशक सुशील कुमार ने करीब चार माह से पिता को बेवजह परेशान कर रहे थे. पूरे स्टाफ के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जलील करते थे.
पुत्र ने आरोप लगाया कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी अपने आवास पर देर रात तक बेवजह खड़ा कर गाली गलौज कर प्रताड़ित करते थे. कहा कि इस संबंध में पिता ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया था. प्रताड़ना के चलते पिता की तबियत खराब रहती थी. आरोप लगाया है कि पीडी ने मां को फोन कर पिता को आत्महत्या करने के लिए कहा था.
पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर परियोजना निदेशक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शनिवार को पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न कराई गई. वहीं शनिवार को सदर ब्लॉक में कर्मचारियों ने तालाबंदी कर काम काज ठप रखा. कर्मचारी पीडी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. गिरफ्तारी न होने तक काम पर न लौटने की चेतावनी दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप