कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ाते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराए जाने के निर्देश दे रहा है. जिले के कस्बा समधन में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है. इसके अलावा दमकल वाहनों और अन्य मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.
अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जीटी रोड और चौराहे का निरीक्षण किया. जहां अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइक सवारों को रोक कर उनसे पूछताछ की और लॉकडाउन का पालन न करने पर सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा गया.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. कस्बा समधन में कोरोना से संक्रमित एक युवक के पाए जाने के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में यह कस्बा चर्चा में आ गया है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: समधन में कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में लगे कई प्रतिबंध