कन्नौज: चुनावी हालचाल जानने सोमवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा कन्नौज पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुए मतदान में भाजपा को 16 की 16 सीटें मिल रही हैं. साथ ही प्रदेश में भाजपा की 74 प्लस सीटें रहेंगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मूड बना लिया है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा चुनाव संयोजक, प्रदेश की खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे और विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी आ रही है. पहले और दूसरे चरण में गठबंधन और कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं है, जबकि भारतीय जनता पार्टी पूरी की पूरी 16 सीटें जीत रही हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा 74 प्लस सीटों पर जीतेगी. कन्नौज के चुनावी मैनेजमेंट पर संतोष व्यक्त करते हुए जेपी नड्डा ने मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक मतदान करवाकर सभी बूथों पर कमल खिलाएं. सपा-बसपा के गठबंधन को महा मिलावट बताते हुए जेपी नड्डा ने कहा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट होकर इन दोनों को दरकिनार करेगी, जिस तरह से केंद्र सरकार ने 'सबका साथ-सबका विकास' की नीति के से जनकल्याण को प्राथमिकता दी है, वह किसी से छुपी नहीं है. आज पूरे देश में जनता मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता सौंपने जा रही है.
इससे पहले यूपी चुनाव प्रभारी और चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जेपी नड्डा ने चुनावी रणनीति तय की. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बूथवार समीक्षा करते हुए सेक्टर बार कमेटी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एक सेक्टर में 11 बूथों को शामिल किया जाए. उन्होंने लोकसभा चुनाव संचालन समिति में शामिल विधानसभा और मंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देशित किया. फर्रुखाबाद से चलकर कन्नौज पहुंचे जेपी नड्डा कन्नौज में समीक्षा करने के बाद इटावा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, क्षेत्रीय संयोजक मानवेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक वीर सिंह भदौरिया, विधायक कुलदीप गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा सहित अन्य प्रमुख भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.