ETV Bharat / state

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो - कन्नौज में दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवती ने सर्राफा व्यापारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कन्नौज
कन्नौज
author img

By

Published : May 30, 2021, 1:38 AM IST

कन्नौजः जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने सर्राफा व्यापारी पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि दुष्कर्म के दौरान वीडियो भी बनाई गई. पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर आरोपी सर्राफा व्यापारी के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता का ये भी आरोप है कि सर्राफा व्यापारी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. घटना करीब दो माह पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि करीब दो माह पहले वह अपने भाई की शादी के लिए ज्वैलरी लेने के लिए गई थी. इस दौरान दुकानदार ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसे पीकर वह बेहोश हो गई. उसके बाद दुकानदार ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. होश आने पर युवती घर चली गई. परिजनों की इज्जत की खातिर युवती ने दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी.

इसे भी पढ़ेंः सात जन्मों का वादा कर महीने भर में ही जेवर-नकदी के साथ फरार हुई दुल्हन

आरोपी ने फोन कर दोबारा संबंध बनाने का बनाया दबाव
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक माह पहले आरोपी ने फोन कर दोबारा संबंध बनाने का दबाव बनाने का प्रयास किया. बात न मानने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. सर्राफा व्यापारी की धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने शुक्रवार को तिर्वा कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौजः जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने सर्राफा व्यापारी पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि दुष्कर्म के दौरान वीडियो भी बनाई गई. पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर आरोपी सर्राफा व्यापारी के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता का ये भी आरोप है कि सर्राफा व्यापारी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. घटना करीब दो माह पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि करीब दो माह पहले वह अपने भाई की शादी के लिए ज्वैलरी लेने के लिए गई थी. इस दौरान दुकानदार ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसे पीकर वह बेहोश हो गई. उसके बाद दुकानदार ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. होश आने पर युवती घर चली गई. परिजनों की इज्जत की खातिर युवती ने दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी.

इसे भी पढ़ेंः सात जन्मों का वादा कर महीने भर में ही जेवर-नकदी के साथ फरार हुई दुल्हन

आरोपी ने फोन कर दोबारा संबंध बनाने का बनाया दबाव
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक माह पहले आरोपी ने फोन कर दोबारा संबंध बनाने का दबाव बनाने का प्रयास किया. बात न मानने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. सर्राफा व्यापारी की धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने शुक्रवार को तिर्वा कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.