ETV Bharat / state

इंटर्न चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च, जानें क्यों - कनौज में तिर्वा मेडिकल कॉलेज

कन्नौज जिले में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर्न चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान इंटर्न चिकित्सकों ने एम्स की तर्ज कर प्रदेश सरकार से मानदेय देने की मांग की.

इंटर्न चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च.
इंटर्न चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:52 PM IST

कन्नौज: राजकीय मेडिकल काॅलेज में इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार की देर शाम कैंपस में कैंडल मार्च निकाला. मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के पास एकत्र होकर इंटर्न चिकित्सकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इंटर्न डॉक्टरों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. नवनीत को सौंपा.

तिर्वा मेडिकल कॉलेज में करीब 100 इंटर्न चिकित्सक है, जिन्हें शासन से 7500 रुपयो प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है. कम मानदेय मिलने से नाराज इंटर्न चिकित्सकों ने मेडिकल काॅलेज के शैक्षणिक भवन के पास गुरुवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इंटर्न चिकित्सकों ने कहा कि मानदेय उनका अधिकार है, लेकिन प्रदेश सरकार केवल 75 सौ रुपये प्रतिमाह का मानदेय दे रही है. चिकित्सकों ने कहा कि हमारा मानदेय मनरेगा मजदूरों से भी कम है.

एम्स की तर्ज पर मानदेय देने की मांग
इंटर्न चिकित्सकों ने केंद्र सरकार के मेडिकल काॅलेजों व एम्स संस्थानों में इंटर्न चिकित्सकों को प्रतिमाह 22500 रुपये मानदेय दिए जाते हैं. उन्होंन प्रदेश सरकार से मांग कि है कि उन्हें 22500 रुपये मानदेय का भुगतान किया जाए, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. इस मौके पर डाॅ.अभिषेक शर्मा, डाॅ.धीरज शर्मा, डाॅ. अंकित परमहंस, डाॅ.आसिफ अली व डाॅ.कुलदीप सिंह समेत सभी इंटर्न चिकित्सक मौजूद रहे.

कन्नौज: राजकीय मेडिकल काॅलेज में इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार की देर शाम कैंपस में कैंडल मार्च निकाला. मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के पास एकत्र होकर इंटर्न चिकित्सकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इंटर्न डॉक्टरों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. नवनीत को सौंपा.

तिर्वा मेडिकल कॉलेज में करीब 100 इंटर्न चिकित्सक है, जिन्हें शासन से 7500 रुपयो प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है. कम मानदेय मिलने से नाराज इंटर्न चिकित्सकों ने मेडिकल काॅलेज के शैक्षणिक भवन के पास गुरुवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इंटर्न चिकित्सकों ने कहा कि मानदेय उनका अधिकार है, लेकिन प्रदेश सरकार केवल 75 सौ रुपये प्रतिमाह का मानदेय दे रही है. चिकित्सकों ने कहा कि हमारा मानदेय मनरेगा मजदूरों से भी कम है.

एम्स की तर्ज पर मानदेय देने की मांग
इंटर्न चिकित्सकों ने केंद्र सरकार के मेडिकल काॅलेजों व एम्स संस्थानों में इंटर्न चिकित्सकों को प्रतिमाह 22500 रुपये मानदेय दिए जाते हैं. उन्होंन प्रदेश सरकार से मांग कि है कि उन्हें 22500 रुपये मानदेय का भुगतान किया जाए, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. इस मौके पर डाॅ.अभिषेक शर्मा, डाॅ.धीरज शर्मा, डाॅ. अंकित परमहंस, डाॅ.आसिफ अली व डाॅ.कुलदीप सिंह समेत सभी इंटर्न चिकित्सक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.