कन्नौज: जनपद में एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र को फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छात्र ने की आत्महत्या
जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगौस के रहने वाले रामशंकर शर्मा के 18 वर्षीय बेटे अभिषेक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. अभिषेक इंटरमीडिएट का छात्र था. शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद वह छत पर चला गया और फोन पर किसी से काफी देर तक बात करता रहा. वहीं सुबह परिजनों ने जब छात्र के कमरे का दरवाजा खोला तो, वह फंदे पर लटका हुआ था. बेटे का शव फांसी के फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना इंदरगढ़ थाना प्रभारी सुजीत वर्मा को दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस की टीम ने छानबीन करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को छानबीन के दौरान छात्र के मोबाइल में एक नंबर पर कई बार डायल और रिसीव कॉल मिली है. पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन किया तो, वह नंबर स्विच ऑफ जा रहा था. परिजनों का कहना कि अभिषेक छत पर किसी से बात करने गया था. इसके बाद छात्र ने बिजली के केबल का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.