कन्नौज : इटावा से लखनऊ जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दारोगा की कार पलट गई. कार पलटने से दारोगा व उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गई. हादसा सौरिख थाना क्षेत्र में मील के पत्थर 150 किलोमीटर पर हुआ. बताया जा रहा है, कि दारोगा की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दारोगा का नाम राजकिशोर था. वह लखनऊ के विभूतिखंड थाने में तैनात था. मृतक इटावा जनपद के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला था. उसकी पोस्टिंग लखनऊ जनपद के विभूतिखंड थाना में उपनिरीक्षक के पद पर थी.
मृतक दारोगा छुट्टी पर अपने गांव गया हुआ था, बुधवार को वह अपने ड्राइवर शिवशंकर के साथ ड्यूटी ज्वाइन करने लखनऊ जा रहा था. जैसे ही दारोगा की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के 150 किलोमीटर मील के पत्थर पर पहुंची. तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में चालक व उपनिरीक्षक राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद घायल दारोगा की मौत हो गई.