कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जूडापुरवा गांव में रंग खेलने के दौरान खूंटे पर गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर गांव के ही युवकों से विवाद हुआ था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बलिया में प्रेम प्रसंग में की गई थी युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जूडापुरवा गांव निवासी छोटू राजपूत (20 वर्ष) बीते सोमवार को अपने घर के बाहर होली खेल रहा था. गांव के कुछ युवक छोटू को होली खेलने के लिए गांव के बाहर लेकर चले गए. जहां होली खेलने के दौरान छोटू खूंटे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मंगलवार को इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई.
सैफई में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर तिर्वा कोतवाली पहुंचे. परिजनों ने रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. मृतक के बाबा धनीराम ने गांव के ही दो युवकों पर छोटू को खूंटे पर पटक कर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर भी जांच की जाएगी.
पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद
होली जलाने के लिए पेड़ काटने के दौरान छोटू का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इस पर युवकों ने छोटू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जानकारी के मुताबित होली खेलने के दौरान धमकी देने वाले युवकों ने छोटू से मारपीट की थी.