ETV Bharat / state

घायल जवान की इलाज के दौरान हुई मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - etv bharat up news

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव निवासी फौजी कुलदीप मिश्रा का इलाज के दौरान निधन हो गया. राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई.

etv  bharat
अंतिम विदाई
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:36 PM IST

कन्नौज. जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव निवासी फौजी कुलदीप मिश्रा का इलाज के दौरान निधन हो गया. बताया जाता है कि फौजी को कंधार में ड्यूटी करते समय बर्फ लगने से लगी चोट के चलते पैर में इंफेक्शन हो गया था. उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. वहीं, शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. यहां जिले के तमाम अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी. उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

etv  bharat
अंतिम विदाई

जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा के पुत्र कुलदीप मिश्रा 2003 में सेना में भर्ती हुए थे. वह कंधार में हवलदार की पोस्ट पर तैनात थे. ड्यूटी करते समय ग्लेशियर में बर्फ से चोट लगने के कारण घायल हो गए थे. पैर में इंफेक्शन फैलने के चलते डॉक्टरों को एक पैर काटना पड़ा था. घायल जवान का लखनऊ के कमाडिंग अस्पताल में करीब पांच माह से इलाज चल रहा था. घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा, घायल अस्पताल में भर्ती

वहीं, शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिक शरीर पहुंचे ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय, डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसडीएम अशोक कुमार सिंह, सीओ शिव कुमार थापा समेत अन्य लोगों ने जवान को पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी. बाद में राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहीद जवान के चाचा प्रत्युश कुमार मिश्रा ने बताया कि भतीजा कुलदीप कंधार में तैनात था. ड्यूटी के दौरान पैर में बर्फ से चोट लग गई थी. इसके चलते पैर काटना पड़ा था. फिर भी वह ठीक नहीं हो सका. इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उनके दो बच्चे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज. जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव निवासी फौजी कुलदीप मिश्रा का इलाज के दौरान निधन हो गया. बताया जाता है कि फौजी को कंधार में ड्यूटी करते समय बर्फ लगने से लगी चोट के चलते पैर में इंफेक्शन हो गया था. उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. वहीं, शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. यहां जिले के तमाम अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी. उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

etv  bharat
अंतिम विदाई

जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा के पुत्र कुलदीप मिश्रा 2003 में सेना में भर्ती हुए थे. वह कंधार में हवलदार की पोस्ट पर तैनात थे. ड्यूटी करते समय ग्लेशियर में बर्फ से चोट लगने के कारण घायल हो गए थे. पैर में इंफेक्शन फैलने के चलते डॉक्टरों को एक पैर काटना पड़ा था. घायल जवान का लखनऊ के कमाडिंग अस्पताल में करीब पांच माह से इलाज चल रहा था. घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा, घायल अस्पताल में भर्ती

वहीं, शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिक शरीर पहुंचे ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय, डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसडीएम अशोक कुमार सिंह, सीओ शिव कुमार थापा समेत अन्य लोगों ने जवान को पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी. बाद में राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहीद जवान के चाचा प्रत्युश कुमार मिश्रा ने बताया कि भतीजा कुलदीप कंधार में तैनात था. ड्यूटी के दौरान पैर में बर्फ से चोट लग गई थी. इसके चलते पैर काटना पड़ा था. फिर भी वह ठीक नहीं हो सका. इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उनके दो बच्चे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.