ETV Bharat / state

छात्र की हत्या के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में किया प्रदर्शन, लगाई न्याय की गुहार - demanded the death penalty

ठठिया थाना क्षेत्र के बंसरा गांव में बीते शनिवार को तालाब में मिले छात्र के शव के मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस पर भाजपा नेता के दबाव में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई.

ठठिया थाना क्षेत्र
ठठिया थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:28 PM IST

कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के बंसरा गांव में बीते शनिवार को तालाब में मिले छात्र के शव के मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस पर भाजपा नेता के दबाव में आकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

मंगलवार को परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई. आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते बेटे को घर से खेत में घुमाने के बहाने से ले जाकर हत्या कर दी. परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है.

ठठिया थाना क्षेत्र
ठठिया थाना क्षेत्र

यह भी पढ़ेः दबंगों के डर से घर में कैद हुआ परिवार, तीन बेटियों ने स्कूल-कोचिंग जाना किया बंद

दरअसल, ठठिया जुर्रापुरवा गांव निवासी प्रांशू (16) पुत्र योगेश कुमार का बीते शनिवार की शाम पड़ोस के गांव बंसरा में स्थित एक तालाब से शव मिला था. मृतक के पिता योगेश कुमार ने गांव के ही शिवशंकर, रवि शंकर पुत्रगण तुलाराम व तुलाराम पुत्र सुखवासी पर नवनिर्माण की रंजिश के चलते हत्या कर शव तालाब में छिपाने का आरोप लगाया था. बेटे को खेत पर घुमाने की बात कहकर उक्त लोग घर से ले गए थे.

घटना के चार दिन बीतने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को पीड़ित परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई. आरोप लगाया है कि पुलिस भाजपा के विधायक कैलाश राजपूत के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है. यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने अपने हिसाब से रिपोर्ट लिखवाई है.

पीड़ित परिजनों एएसपी डॉ. अरविंद कुमार को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की है. एएसपी ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्नासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के बंसरा गांव में बीते शनिवार को तालाब में मिले छात्र के शव के मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस पर भाजपा नेता के दबाव में आकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

मंगलवार को परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई. आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते बेटे को घर से खेत में घुमाने के बहाने से ले जाकर हत्या कर दी. परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है.

ठठिया थाना क्षेत्र
ठठिया थाना क्षेत्र

यह भी पढ़ेः दबंगों के डर से घर में कैद हुआ परिवार, तीन बेटियों ने स्कूल-कोचिंग जाना किया बंद

दरअसल, ठठिया जुर्रापुरवा गांव निवासी प्रांशू (16) पुत्र योगेश कुमार का बीते शनिवार की शाम पड़ोस के गांव बंसरा में स्थित एक तालाब से शव मिला था. मृतक के पिता योगेश कुमार ने गांव के ही शिवशंकर, रवि शंकर पुत्रगण तुलाराम व तुलाराम पुत्र सुखवासी पर नवनिर्माण की रंजिश के चलते हत्या कर शव तालाब में छिपाने का आरोप लगाया था. बेटे को खेत पर घुमाने की बात कहकर उक्त लोग घर से ले गए थे.

घटना के चार दिन बीतने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को पीड़ित परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई. आरोप लगाया है कि पुलिस भाजपा के विधायक कैलाश राजपूत के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है. यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने अपने हिसाब से रिपोर्ट लिखवाई है.

पीड़ित परिजनों एएसपी डॉ. अरविंद कुमार को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की है. एएसपी ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्नासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.