कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर चौकी के बंधवा गांव में एक बुजुर्ग को पुलिस से दबंगों की शिकायत करना मंहगा पड़ गयी. बुजुर्ग का उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इसके चलते बुजुर्ग ने पड़ोसी की शिकायत पुलिस से कर दी. इससे नाराज दबंगों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जाने क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत बंधवा गांव निवासी नरेंद्र सिंह का अपने ही पड़ोस में रहने वाले हुकुम सिंह के परिवार से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दबंगों ने नरेंद्र सिंह को गाली-गलौज करना शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने लगे.
इसे भी पढ़े-सनकी चचेरे ससुर ने महिला की गोली मारकर की हत्या, थाने में जाकर कबूला जुर्म
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर कुछ देर के लिए दबंग शांत हो गये, लेकिन बाद में पुलिस के गांव से जाते ही दबंग आग बबूला हो गए. हुकुम सिंह, वेदराम, विवेक इन लोगो ने अपने परिजनों के साथ बुजुर्ग (नरेंद्र) पर जानलेवा हमला कर दिया.
मारपीट में बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोटें आईं. बुजुर्ग को बचाने आए परिजनों को भी पड़ोसियों ने जमकर पीटा. पिटाई में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप