ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिली कार, तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाला - दहेज में नहीं मिली कार

कन्नौज जिले में पति ने दहेज में कार नहीं मिलने पर पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

triple talaq in kannauj
कन्नौज में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:32 PM IST

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह मोहल्ला में दहेज में कार न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक निरोधक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुराली जनों पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज मोहल्ला निवासी मौसमीन बेगम का निकाह 26 नवंबर 2016 को मुस्लिम रीति-रिवाज से भगत सिंह मोहल्ला निवासी जीशान उर्फ मोनू के साथ हुआ था. परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति जीशान, ससुर जाकिर, सास चुन्नी बेगम, जेठ आशू रजा व जेठानी खुशबू कार की मांग करने लगे.

कार की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने मौसमीन बेगम का मानसिक व शारीरिक शोषण शुरू कर दिया. आरोप है कि पति ने बीते पांच अप्रैल को मौसमीन के साथ मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

मामले की जांच जारी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि तीन तलाक देकर घर से निकालने की शिकायत गुरसहायगंज पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद उसने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के आदेश पर पति जीशान, ससुर जाकिर, सास चुन्नी बेगम, जेठ आशू रजा और जेठानी खुशबू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक निरोधक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल

थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह मोहल्ला में दहेज में कार न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक निरोधक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुराली जनों पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज मोहल्ला निवासी मौसमीन बेगम का निकाह 26 नवंबर 2016 को मुस्लिम रीति-रिवाज से भगत सिंह मोहल्ला निवासी जीशान उर्फ मोनू के साथ हुआ था. परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति जीशान, ससुर जाकिर, सास चुन्नी बेगम, जेठ आशू रजा व जेठानी खुशबू कार की मांग करने लगे.

कार की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने मौसमीन बेगम का मानसिक व शारीरिक शोषण शुरू कर दिया. आरोप है कि पति ने बीते पांच अप्रैल को मौसमीन के साथ मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

मामले की जांच जारी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि तीन तलाक देकर घर से निकालने की शिकायत गुरसहायगंज पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद उसने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के आदेश पर पति जीशान, ससुर जाकिर, सास चुन्नी बेगम, जेठ आशू रजा और जेठानी खुशबू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक निरोधक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल

थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.