कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में पत्नी को पति से घर खर्च के लिए रुपये मांगना महंगा पड़ गया. पति ने पत्नी को पहले लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद पति ने केरोसिन डालकर आग लगा दी. पत्नी ने किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन वह काफी जल गई. किसी तरह महिला ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति मौके से फरार है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि पति बेरोजगार है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज निवासी जाकिर शराब पीने का आदी है. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था. जब वह घर से निकला तो पत्नी चांदनी ने घर में अनाज न होने की बात कहकर रुपये मांग लिए. साथ ही बीमार बच्चे की दवाई दिलाने की बात कही. इस पर जाकिर पहले तो रुपये देने में आनाकानी करने लगा. रुपये न मिलने पर चांदनी ने घर छोड़ कर जाने की धमकी दी.
गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
इस बात से नाराज जाकिर ने पहले उसे बुरी तरह पीटा. फिर घर में रखा केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. पत्नी को आग की लपटों में घिरा देख वह मौके से फरार हो गया. किसी तरह महिला ने आग बुझाकर अपनी मां को फोन किया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू हो गई है. तहसीलदार अरविंद कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.