कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र हाजीगंज खुर्द मोहल्ले में रहने वाला दंपति परेशान है. दबंगों ने उनके मकान पर कब्जा करके उनको बेघर कर दिया. दंपति का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. दंपति ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. परेशान दंपति ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और धर्म परिवर्तन करने की अनुमति मांगी. कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
कन्नौज में बेघर दंपति ने बताया कि उनके एक भाई की मौत होने के बाद उनकी पत्नी ने अपना हिस्सा बेच दिया. मकान के बाकी दो हिस्से राकेश (पीड़ित) और उनके भाई के नाम पर हैं. आरोप है कि मकान एक हिस्सा खरीदने के बाद अरारावारी के सुनील कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार वैश्य और दुर्जनापुर गांव के रहने वाले मूलचंद्र ने अपने कुछ साथियों की मदद से पूरे मकान पर कब्जा कर लिया और दंपति को बेघर कर दिया.
अपना हिस्सा वापस पाने को लेकर पीड़ित राकेश ने कई बार पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित को कहीं न्याय नहीं मिला. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक नरायण मिश्रा के साथ पीड़ित दंपति डीएम दफ्तर पहुंचा. दंपति ने डीएम से मामले की जांच कराने और न्याय की मांग की. उन्होंने डीएम से हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने की अनुमति मांगी.
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि हाजीगंज खुर्द के एक व्यक्ति ने शिकायत की है. परिवार की महिला ने अपने हिस्से की जमीन बेची थी. जिस व्यक्ति ने जमीन खरीदी, उसने अधिक हिस्से पर कब्जा कर लिया. टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी. अगर ज्यादा हिस्से पर कब्जा किया गया है, तो कार्रवाई कर मकान खाली कराया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप