कन्नौज : सौरिख थाना में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड पर गुरूवार की रात आवारा मवेशी ने हमला बोल दिया. हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सौरिख थाना क्षेत्र के नगला वीरभान गांव निवासी आमोद कुमार (40) पुत्र श्याम बाबू थाना में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. गुरूवार की देर रात वह बाइक से थाने ड्यूटी पर जा रहे थे. जैसे ही वह बहादुरपुर गांव के पास पहुंचे, तभी आवारा मवेशी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. होमगार्ड को घायल अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : गेहूं खरीद का बकाया भुगतान न करने पर NCCF निदेशक समेत 3 पर FIR दर्ज
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से घायल होमगार्ड को सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं, घटना से थाना में मातम छा गया. शुक्रवार को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
होमगार्ड कंपनी कंमाडर ने बताया कि ड्यूटी जाते समय आवारा मवेशी ने होमगार्ड पर हमला कर दिया. हमले में होमगार्ड के सिर में गंभीर चोटें आईं. सिर में चोट आने की वजह से उनकी मौत हो गई. बताया कि संबंधित उच्चधिकारियों से मिलकर जो भी आर्थिक मदद हो सकेगी पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी.