कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए जिले भर में 31 पीएचसी और 11 सीएचसी केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए हैं. इस कोरोना हेल्प डेस्क पर रोजाना आने वाले मरीजों और तीमारदारों की मेडिकल चेकअप की जाएगी. इसमें बुखार, खांसी और जुकाम की जांच की प्रमुखता से होगी. जांच के लिए पैरामेडिकल स्टाफ लगाए गए हैं.
इस कोरोना हेल्पडेस्क पर बुखार, खांसी और जुकाम वह सांस के मरीजों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित होने के बाद अब फ्लू व बुखार से पीड़ित मरीजों को अलग से जांच व इलाज की सुविधा दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण को कंट्रोल और संक्रमण के फैलने की रोकथाम करने में मदद मिलेगी.
इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग से एक कोरोना हेल्प डेस्क सभी केंद्रों पर स्थापित कर दिए गए हैं. इन जगहों पर बुखार व खांसी के मरीजों के इलाज और जांच की अलग से सुविधा की गई है. इस सुविधा से हर मरीज को और तीमारदार की जांच के लिए अलग व्यवस्था की गई है. सभी कोरोना हेल्पडेस्क पर संक्रमण से बचाव के सभी उपकरणों को उपलब्ध कराने के साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर सहित मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं.