कन्नौज : विशुनगढ़ कस्बा में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए 507.88 लाख की लागत से श्यामलाल खंडेवाल चिकित्सालय का निर्माण कराया गया था. काफी समय से अस्पताल की बिल्डिंग बनकर तैयार थी. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रकाश सिंह ने अस्पताल का उद्घाटन किया. नवनिर्मित भवन व व्यवस्थाओं को जायजा लिया. मंत्री ने अस्पताल की ओपीडी जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश सीएमओ को दिया है.
उन्होंने बताया कि 2015-16 में इसका काम शुरू किया गया था. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. सीएमओ को जल्द से जल्द से ओपीडी शुरू कराए जाने के निर्देश दिए है. कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानपुर में ही समीक्षा बैठक की गई है. टीम के साथ फागिंग व अन्य गतिविधियां की जा रही है.
इसे भी पढ़ेः कन्नौज: अलर्ट मोड पर सरकारी अस्पताल, जीका वायरस से निपटने के लिए 150 स्पेशल बेड तैयार
घर-घर बुखार के मरीज खोजे जा रहे है. कन्नौज में अभी एक केस है जो कानपुर बार्डर से लगा हुआ है. 14 टीमें लगाई गईं हैं. सैंपलिंग की जा रही है. बाद उन्होंने छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय की माता की शोकसभा में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही सांसद सुब्रत पाठक के घर पहुंचकर भी शोक संवेदना व्यक्त की.
इधर, सपाइयों ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री द्वारा चिकित्सालय के उद्घाटन करने पर नाराजगी जताई है. कहा है कि सपा सरकार में घोषित अस्पताल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की देन है. लेकिन आज भाजपा अपना काम बताकर इसका उद्घाटन कर रही है. नाराजगी जताते हुए सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप