कन्नौज: मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर उपवास रखकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने की मांग की है. संविदा, आउट सोर्सिंग व अन्य माध्यमों से लगे कर्मचारियों के समान कार्य समान वेतन की मांग की. विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को भेजा. मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में धरना देकर उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मांग पूरी न होने पर कामकाज बंद कर आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है.
यह हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्रा को भेजा. मांग की है कि नई पेंशन योजना को खत्म किया जाए. पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए. निजीकरण, आउस सोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था को खत्म किया जाए. छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर कर सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए. राज्य कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की भांति समस्त भत्तों की समानता प्रदान की जाए. नौकरी के दौरान कम से कम तीन बाद पदोन्नति दी जाए. साथ ही कर्मचारियों को कैश लेस इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग.