कन्नौज: शनिवार को जिला पंचायत के प्रधान लिपिक को कानपुर से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने सदर कोतवाली पहुंचकर रिश्वतखोर प्रधान लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि प्रधान लिपिक सड़क निर्माण की धनराशि पास करने के लिए 21 प्रतिशत की रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित ठेकेदार ने प्रधान लिपिक पर एक माह से परेशान करने का आरोप लगाया है. कागजी कार्रवाई के बाद लिपिक को कोतवाली के हवालात में बंद कर दिया गया है. रविवार को कोविड जांच के बाद टीम आरोपी प्रधान लिपिक को लखनऊ लेकर जाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फकरपुर सरायप्रयाग निवासी अतिथि कुमार पेशे से ठेकेदार हैं. उन्होंने पूराभोज से सताड़ी नगला तक सीसी रोड बनाई थी, लेकिन जिला पंचायत में तैनात प्रधान लिपिक बेचेलाल धनराशि पास करने के लिए 21 प्रतिशत की रिश्वत मांग रहा था. ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान विभाग (विजिलेंस) से कर दी. शिकायत पर शनिवार को टीम ने प्रधान लिपिक को 31 हजार 500 रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद टीम प्रधान लिपिक को सदर कोतवाली लेकर पहुंची. जहां टीम ने करीब तीन घंटे से ज्यादा आरोपी से पूछताछ की. बाद में टीम ने आरोपी प्रधान लिपिक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.
एक माह से परेशान कर रहा था प्रधान लिपिक
पीड़ित ठेकेदार अतिथि कुमार ने बताया कि प्रधान लिपिक बेचेलाल सड़क निर्माण के करीब चार लाख रुपये पास करने के लिए 21 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे. देने से मना करने पर करीब एक माह से परेशान कर रहे थे.