ETV Bharat / state

स्टाक में गड़बड़ी मिलने पर GST टीम ने 56.78 लाख का लगाया जुर्माना

कन्नौज में स्टाक में गड़बड़ी मिलने पर जीएसटी टीम ने तीन फर्मों पर 56.78 लाख का जुर्माना लगाया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 9:36 PM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया कस्बा स्थित पॉलिथीन व्यापारी शैलेंद्र अग्निहोत्री की तीन फर्मों पर जीएसटी व वाणिज्यकर की एसआईबी ने संयुक्त रूप से छापा मारा. छापेमारी के दौरान स्टाक में अनियमितता मिलने पर टीम ने व्यापारी से 56.78 लाख रुपए का कर जमा करवाया. वहीं, टीम ने व्यापारी पर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं. टीम को मौके पर कम स्टाक मिला था.

ठठिया कस्बा निवासी पॉलिथीन व्यापारी शैलेंद्र अग्निहोत्री की तीन फर्में संचालित है. बुधवार को तीनों फैक्ट्री पर जीएसटी व इटावा की वाणिज्यकर की एसआईबी की 20 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी.

बता दें कि राजू अग्निहोत्री की तीनो फर्म में हाई रिस्क श्रेणी के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया था. खातों की जांच में भारी अनियमितता पाई गई. छापेमारी के दौरान फर्मों पर माल नहीं मिला जबकि एक फर्म पर स्टाक के मुताबिक माल कम मिला. टीम को फर्म मां अन्नपूर्णा ट्रेडर व महादेव ट्रेडर्स पर कोई माल नहीं मिला जबकि उनके क्रेडिट लेजर के अनुसार कम से कम दोनों फर्में में करीब तीन करोड़ का माल होना चाहिए था जिस पर टीम ने 24.39 लाख व 8.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए कर जमा कराया.


वहीं, तीसरी फर्म जेडी पालीमर में अनियमितता मिली. इस पर 23.82 लाख रुपये उनसे कर जमा कराया गया. गुरुवार को टीम ने मालिक पर 56.78 लाख का जुर्माना लगाया है. जीएसटी अधिकारियों ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाही करने की बात कही है. इटावा जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड प्रभार ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि तीन प्रवर्तन टीमों ने छापेमारी की थी. जांच में तीनों फर्मों में अनियमितता पाई गई. फैक्ट्री मालिक पर 56.78 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढे़ंः रेप का वीडियो बना दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो पीड़िता ने दी जान

ये भी पढ़ेंः MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, आदिवासी युवक के कान में की पेशाब, वीडियो वायरल

कन्नौज: जिले के ठठिया कस्बा स्थित पॉलिथीन व्यापारी शैलेंद्र अग्निहोत्री की तीन फर्मों पर जीएसटी व वाणिज्यकर की एसआईबी ने संयुक्त रूप से छापा मारा. छापेमारी के दौरान स्टाक में अनियमितता मिलने पर टीम ने व्यापारी से 56.78 लाख रुपए का कर जमा करवाया. वहीं, टीम ने व्यापारी पर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं. टीम को मौके पर कम स्टाक मिला था.

ठठिया कस्बा निवासी पॉलिथीन व्यापारी शैलेंद्र अग्निहोत्री की तीन फर्में संचालित है. बुधवार को तीनों फैक्ट्री पर जीएसटी व इटावा की वाणिज्यकर की एसआईबी की 20 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी.

बता दें कि राजू अग्निहोत्री की तीनो फर्म में हाई रिस्क श्रेणी के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया था. खातों की जांच में भारी अनियमितता पाई गई. छापेमारी के दौरान फर्मों पर माल नहीं मिला जबकि एक फर्म पर स्टाक के मुताबिक माल कम मिला. टीम को फर्म मां अन्नपूर्णा ट्रेडर व महादेव ट्रेडर्स पर कोई माल नहीं मिला जबकि उनके क्रेडिट लेजर के अनुसार कम से कम दोनों फर्में में करीब तीन करोड़ का माल होना चाहिए था जिस पर टीम ने 24.39 लाख व 8.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए कर जमा कराया.


वहीं, तीसरी फर्म जेडी पालीमर में अनियमितता मिली. इस पर 23.82 लाख रुपये उनसे कर जमा कराया गया. गुरुवार को टीम ने मालिक पर 56.78 लाख का जुर्माना लगाया है. जीएसटी अधिकारियों ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाही करने की बात कही है. इटावा जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड प्रभार ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि तीन प्रवर्तन टीमों ने छापेमारी की थी. जांच में तीनों फर्मों में अनियमितता पाई गई. फैक्ट्री मालिक पर 56.78 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढे़ंः रेप का वीडियो बना दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो पीड़िता ने दी जान

ये भी पढ़ेंः MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, आदिवासी युवक के कान में की पेशाब, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.