कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर सात फेरे लेने के बाद दूल्हा दूल्हन को छोड़कर फरार हो गया. दूल्हे के न मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया. पीड़ित दुल्हन ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से दुल्हन को विदा कराने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव निवासी एक युवती की शादी तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरसोनपुरवा गांव निवासी युवक के साथ तय हुई थी. बीते मंगलवार को युवक बारात लेकर खाड़े देवर गया था. शादी के कार्यक्रम होने के बाद युवक ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. बुधवार की सुबह कलेवा के कार्यक्रम के दौरान दूल्हा अतिरिक्त दहेज में बाइक सहित सोने की चैन और अंगूठी की मांग करने लगा. जब दुल्हन के पिता ने बाइक की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो दुल्हा बिना बताए फरार हो गया. विदाई के दौरान दुल्हे के न मिलने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद बारात भी बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
इसे भी पढ़ें- शादी के लिए प्रेमी के घर के बाहर 11 दिन बैठी रही प्रेमिका, जिद के आगे हारे परिजन
पीड़ित पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
बेटी का घर उजड़ता देख पीड़ित पिता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा. पीड़ित वधू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई. वहीं कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह का कहना है कि फिलहाल अभी कार्रवाही के लिए वधू पक्ष द्वारा मना किया गया है. पीड़ित पक्ष बस बेटी की विदाई करना चाहता है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कराया जा रहा है.