ETV Bharat / state

बोतल में पेट्रोल न देने पर दबंगों ने सेल्समैन पर किया हमला, FIR दर्ज - कन्नौज न्यूज

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल न देने से नाराज दबंगों ने सेल्समैन पर जानलेवा हमला किया. मारपीट में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंग पेट्रोल पंप मालिक को भी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. पुलिस ने तीन नामजद समेत 28 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

कोतवाली कन्नौज.
कोतवाली कन्नौज.
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:28 AM IST

कन्नौज: बोतल में पेट्रोल न देने से नाराज दबंगों ने सेल्समैन पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंग पेट्रोल पंप मालिक को भी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को आता देख दबंग मौके से भाग निकले. पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर तीन नामजद समेत 28 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित ज्ञान फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है. रविवार को वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था, तभी गगन मिश्रा व उसके चाचा शैलू मिश्रा पेट्रोल पंप पर लोडर लेकर आए और बोतल में पेट्रोल मांगने लगे. बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दोनों ड्राइवर के साथ मिलकर मारपीट करने लगे. साथ ही फोन कर अपने 20-25 साथियों को भी मौके पर बुला लिया. आरोप लगाया है कि सभी लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया.

पुलिस को देखकर दबंग हुए फरार
मारपीट होता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख मारपीट कर रहे सभी लोग मौके से भाग निकले.

तीन नामजद समेत 28 के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर गगन मिश्रा, उसके चाचा शैलू मिश्रा व उसके 25 आज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की कर दी गई है.

कन्नौज: बोतल में पेट्रोल न देने से नाराज दबंगों ने सेल्समैन पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंग पेट्रोल पंप मालिक को भी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को आता देख दबंग मौके से भाग निकले. पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर तीन नामजद समेत 28 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित ज्ञान फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है. रविवार को वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था, तभी गगन मिश्रा व उसके चाचा शैलू मिश्रा पेट्रोल पंप पर लोडर लेकर आए और बोतल में पेट्रोल मांगने लगे. बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दोनों ड्राइवर के साथ मिलकर मारपीट करने लगे. साथ ही फोन कर अपने 20-25 साथियों को भी मौके पर बुला लिया. आरोप लगाया है कि सभी लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया.

पुलिस को देखकर दबंग हुए फरार
मारपीट होता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख मारपीट कर रहे सभी लोग मौके से भाग निकले.

तीन नामजद समेत 28 के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर गगन मिश्रा, उसके चाचा शैलू मिश्रा व उसके 25 आज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.