कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में रविवार को प्रेमी के साथ नहर में छलांग लगाने वाली युवती का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है. प्रेमी के बारे में चर्चा है कि वह तैर कर नहर पार कर गया. इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ फरार हो गया. पुलिस युवक और उसके परिजनों की तलाश कर रही है.
मुख्य बिंदु-
- नहर किनारे बैठे प्रेमी जोड़े को परिजन ने देख लिया था.
- परिवार वालों की डांट के डर से प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा दी.
सौरिख थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी एक युवती रविवार को खड़िनी नहर के पास अपने प्रेमी के साथ बात कर रही थी. तभी युवती के भाई ने देख लिया था. इस पर युवक ने नहर में छलांग लगा दी. प्रेमी को नहर में कूदता देख युवती भी नहर में कूद गई. 26 घंटे बाद पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया, लेकिन अब मामले में नया मोड़ आ गया है.
युवक का सुराग न मिलने पर नहर को तैरकर पार कर परिजनों के साथ भागने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. नहर में कूदने की जानकारी के बाद से ही युवक के परिजन घर में ताला डालकर फरार हो गए. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. थानाध्यक्ष विजय बहादुर का कहना है कि युवक और परिजनों की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कई अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है.