कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फोटो वायरल होने से नाराज छात्रा ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि युवक ने छात्रा की फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर लगा दी थी. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छात्रा घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती शहर के ही एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा था. आरोप है कि एक युवक ने उसकी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. बदनामी के डर से छात्रा ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को जिला अस्पताल से तिर्वा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के भाई ने बताया कि बहन घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी. शहर आकर उन्होंने कुछ खा लिया. हालत बिगड़ने पर स्टेशन मास्टर ने फोन कर जानकारी दी, जिस पर वह व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई. बताया कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बहन से पूछा कि जहरीला पदार्थ क्यों खाया तो उन्होंने बताया कि उसकी फोटो एडिट कर अमित कुमार नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लगा दी थी, जिसके चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, इस मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.