ETV Bharat / state

कन्नौज: युवक करता था ऐसी हरकतें, तंग आकर युवती ने की सुसाइड - girl harassment news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवती ने गांव के ही रहने वाले युवक की हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

कोतवाली सदर.
कोतवाली सदर का मामला.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:47 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. गांव का ही रहने वाला युवक पिछले चार महीनों से युवती के साथ छेड़छाड़ करता था. युवक ने युवती की एक वीडियो भी ली थी, जिसे आए दिन वह वायरल करने की धमकी देता था. युवक के इन हरकतों से तंग आकर युवती ने रविवार देर रात घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मृतका के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तारापुर बांगर निवासी कुसमाकर यादव ने गांव के ही रहने वाले मोहित दुबे पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को पिछले चार माह से परेशान कर रहा था. फोन पर मैसेज करता था और वीडियो चैटिंग भी करता था. इस दौरान उसने युवती के कई वीडियो भी बना लिए थे. कुछ दिन से युवक वीडियो वायरल करते हुए ब्लैकमेल करने लगा. इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामले को लेकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तारापुर बांगर गांव की रहने वाली युवती आत्महत्या कर ली. सुबह मृतका के पिता ने लिखित सूचना दी. युवती की एक लड़के से बात होती थी. चैटिंग में कोई चीज ऐसी है, जिसकी वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. गांव का ही रहने वाला युवक पिछले चार महीनों से युवती के साथ छेड़छाड़ करता था. युवक ने युवती की एक वीडियो भी ली थी, जिसे आए दिन वह वायरल करने की धमकी देता था. युवक के इन हरकतों से तंग आकर युवती ने रविवार देर रात घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मृतका के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तारापुर बांगर निवासी कुसमाकर यादव ने गांव के ही रहने वाले मोहित दुबे पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को पिछले चार माह से परेशान कर रहा था. फोन पर मैसेज करता था और वीडियो चैटिंग भी करता था. इस दौरान उसने युवती के कई वीडियो भी बना लिए थे. कुछ दिन से युवक वीडियो वायरल करते हुए ब्लैकमेल करने लगा. इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामले को लेकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तारापुर बांगर गांव की रहने वाली युवती आत्महत्या कर ली. सुबह मृतका के पिता ने लिखित सूचना दी. युवती की एक लड़के से बात होती थी. चैटिंग में कोई चीज ऐसी है, जिसकी वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.