कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. गांव का ही रहने वाला युवक पिछले चार महीनों से युवती के साथ छेड़छाड़ करता था. युवक ने युवती की एक वीडियो भी ली थी, जिसे आए दिन वह वायरल करने की धमकी देता था. युवक के इन हरकतों से तंग आकर युवती ने रविवार देर रात घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले को लेकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तारापुर बांगर गांव की रहने वाली युवती आत्महत्या कर ली. सुबह मृतका के पिता ने लिखित सूचना दी. युवती की एक लड़के से बात होती थी. चैटिंग में कोई चीज ऐसी है, जिसकी वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.