कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मित्रसेनपुर घाट पर गंगा में स्नान करने गया युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया. युवक के कपड़े नदी के किनारे पर रखे मिले. युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुट गई. कई घंटों की खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत मित्रसेनपुर गांव निवासी सुरेंद्र (40) पुत्र छोटेलाल गुरुवार को अपने खेत पर काम कर रहा था. काम खत्म करने के बाद युवक गंगा नदी में स्नान करने चला गया. स्नान करने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. इससे वह डूब गया. युवक को नदी में डूबता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए. उन्हें गंगा किनारे युवक के कपड़े और चप्पल रखी मिली. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की गंगा नदी में तलाश की. कई घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. घंटों सर्च अभियान के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा तो गोताखोरों ने जाल डालकर तलाश की. इसके बावजूद युवक का पता नहीं लग सका.