कन्नौजः जिले के सदर ब्लॉक में प्रधान सहायक पद पर तैनात कर्मी ने कई माह से तनख्वाह न मिलने और परियोजना निदेशक की प्रताड़ना से आजिज आकर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया. मौके से बरामद सुसाइड नोट में प्रधान सहायक ने तनख्वाह न मिलने और परियोजना निदेशक द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंचे साथी कर्मचारियों ने सुसाइड नोट सार्वजनिक करने और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. पुलिस ने एक कर्मचारी से सुसाइड नोट पढ़वाया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बलिया के एक शख्स सदर ब्लॉक में प्रधान सहायक के पद पर तैनात थे. शुक्रवार को सरकारी आवास में उन्होंने फांसी लगा ली. पुलिस ने परिजनों की गैर मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतरवाकर मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.
उसमें परियोजना निदेशक (पीडी) पर तनख्वाह न देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंचे साथी कर्मचारियों ने पीडी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. सुसाइड नोट सार्वजनिक किए जाने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गए.
सूचना के बाद परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गया. उत्तर प्रदेश ग्राम विकास मिनिस्ट्री एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव यादव ने भी पीडी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.
उधर, कर्मचारियों की मांग पर पुलिस ने मो. फारुख जाफरी से सुसाइड नोट पढ़वाया. सीडीओ आरएन सिंह ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप