ETV Bharat / state

घर से खेलने के लिए बाहर गई थी बच्ची, इन हालातों में मिली - kidnap news kannauj

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव में बीते शुक्रवार की शाम खेलने गई चार वर्षीय मासूम को गांव के ही एक नशेड़ी युवक ने अगवा कर लिया. बच्ची के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की.

4 साल की बच्ची का हुआ अपहरण
4 साल की बच्ची का हुआ अपहरण
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 1:31 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव में बीते शुक्रवार की शाम खेलने गई चार वर्षीय मासूम को गांव के ही एक नशेड़ी युवक ने अगवा कर लिया. बच्ची के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की. इसके बाद थोड़ी देर में ग्रामीणों और परिजनों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने बच्ची के साथ मारपीट भी की. युवक नशे का आदी है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है.

4 साल की बच्ची का हुआ अपहरण
यह है पूरा मामलागुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव निवासी राम लखन की चार वर्षीय पुत्री गौरी बीते शुक्रवार की शाम गांव के बाहर गई थी. तभी गांव का ही युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जब काफी देर तक बच्ची नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगी. आनन-फानन में परिजन और अन्य ग्रामीण बच्ची की तलाश में जुट गए. खोजबीन के दौरान बच्ची को गांव के ही युवक द्वारा ले जाने की जानकारी मिली. बच्ची के अपहरण की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई. करीब दो घंटे की तलाश के बाद ग्रामीणों ने देर रात बच्ची को आरोपी युवक से सकुश बरामद कर लिया. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जसूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि बच्ची जलालाबाद-सियरमऊ रोड पर मिली. परिजनों का आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ मारपीट भी की है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बतया कि बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव में बीते शुक्रवार की शाम खेलने गई चार वर्षीय मासूम को गांव के ही एक नशेड़ी युवक ने अगवा कर लिया. बच्ची के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की. इसके बाद थोड़ी देर में ग्रामीणों और परिजनों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने बच्ची के साथ मारपीट भी की. युवक नशे का आदी है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है.

4 साल की बच्ची का हुआ अपहरण
यह है पूरा मामलागुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव निवासी राम लखन की चार वर्षीय पुत्री गौरी बीते शुक्रवार की शाम गांव के बाहर गई थी. तभी गांव का ही युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जब काफी देर तक बच्ची नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगी. आनन-फानन में परिजन और अन्य ग्रामीण बच्ची की तलाश में जुट गए. खोजबीन के दौरान बच्ची को गांव के ही युवक द्वारा ले जाने की जानकारी मिली. बच्ची के अपहरण की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई. करीब दो घंटे की तलाश के बाद ग्रामीणों ने देर रात बच्ची को आरोपी युवक से सकुश बरामद कर लिया. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जसूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि बच्ची जलालाबाद-सियरमऊ रोड पर मिली. परिजनों का आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ मारपीट भी की है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बतया कि बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Nov 21, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.