कन्नौज : जिले के इंदरगढ़ कस्बे में राहगीरों से लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटरों के पास से पुलिस ने लूट की बाइक, 3 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस, एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है. पुलिस व एसओजी टीम ने मिलकर ये कार्रवाई की है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लूटेरे कन्नौज व औरैया जनपद में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बीते 23 दिसंबर को इस गिरोह के सदस्यों ने इंदरगढ़ कस्बे में लूटपाट की थी. इस घटना के बाद से कन्नौज पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने की फिराक में थी. पकड़े गए लुटेरे औरैया जनपद के रहने वाले हैं. पूछताछ में लूटेरों ने अपना नाम राजा ठाकुर उर्फ सिंपल चौहान, शीलू यादव, शनि यादव निशांत यादव उर्फ देवा बताया है.
राजा ठाकुर उर्फ सिंपल चौहान औरैया जिले के बिकूपुर गांव का रहने वाला है और निवासी शीलू यादव लछीरामपुरवा का रहने वाला है. इसी प्रकार शनि यादव गोढ़ा गांव व निशांत यादव उर्फ देवा रज्जापुरवा गांव का रहने वाला है. सोमवार को इंदरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने बेला बॉर्डर के पास घेराबंदी करके चारों लुटेरों को पकड़ा है.
लुटेरों ने बताया कि 4 सदस्यों का गैंग बनाकर वह शाम के समय सूनसान इलाके में घात लगाए रहते थे. जब कोई अकेला व्यक्ति आता-जाता दिखाई देता तो उसे तमंचा दिखाकर लूट लेते थे. बाद में लूट का सामान दूसरे जिले में जाकर बेंच देते थे.
इसे पढ़ें- पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया ऐलान, 11 जनवरी को होंगे सपा में शामिल...