कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव में बीते 19 मार्च को लापता हुए आकाशदीप का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे में लापता युवक का पता न चलने पर इंदरगढ़ पुलिस ने आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से की थी. इसके बाद न्यायालय ने सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है. बताया जा रहा है कि जिले में इससे पहले 1975 में नार्को टेस्ट कराया गया था. पुलिस ने नार्को टेस्ट कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
क्या है पूरा मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव निवासी सतेंद्र कुमार की नादेमऊ में बाइक एजेंसी है. बीते 19 मार्च को सतेंद्र कुमार का 19 वर्षीय पुत्र आकाशदीप एजेंसी जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह रास्ते से लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं लगा, तो परिजनों ने इंदरगढ़ थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक के लापता होने के दो दिन बाद उसकी बाइक पास के ही एक गांव पुलिया के पास पड़ी मिली. फिलहाल पुलिस युवक का अभी तक पता नहीं लगा सकी है. परिजनों ने युवक की खोज कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना भी दिया था.
12 से ज्यादा टीमें कर रही युवक की तलाश
लापता युवक का सुराग न मिलने पर एसटीएफ टीम को खोजबीन के लिए लगाया गया है. युवक की तलाश में एसटीएफ टीम के साथ-साथ करीब 12 टीमें सर्च अभियान में लगाई गई हैं. परिजनों ने जिन पर शक जताया था, पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका.
न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद मिली टेस्ट की अनुमति
लापता युवक के परिजनों ने पूराराय गांव निवासी हसेरन ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर बेरिया, कलसान निवासी सचिन शुक्ला, अजीत कुमार व नई बस्ती निवासी विनीत सिंह पर अपहरण करने की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद में चारों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद चारों का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी गई है. पुलिस ने नार्को टेस्ट कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि नार्को टेस्ट की अनुमति मिल गई है. पत्राचार किया जा रहा है. जल्द ही चारों का टेस्ट कराया जाएगा, जिससे सच्चाई सामने आ सकेगी.
पढ़ें- बाइक रैली निकालने पर प्रधान प्रत्याशी समेत 21 पर FIR दर्ज