कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मेधावियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगे आए हैं. वे इन दिनों प्रदेश में इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्थानीय नेताओं के जरिए उनके घर लैपटॉप भिजवा रहे हैं. शनिवार को अखिलेश ने कन्नौज स्थित छिबरामऊ के एक छात्र के लिए लैपटॉप उसके घर भिजवााया. वहीं लैपटॉप पाकर छात्र और परिजनों ने खुशी का इजहार कर सपा अध्यक्ष का आभार जताया है.
मुख्य तथ्य:
- मेधावियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भेज रहे हैं लैपटॉप
- कन्नौज के मेधावी छात्र दीपेन्द्र पाल के घर अखिलेश यादव ने भेजा लैपटॉप
- लैपटॉप पाकर छात्र ने पूर्व मुख्यमंत्री का जताया आभार
जिले के छिबरामऊ स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी अशोक पाल के बेटे दीपेन्द्र पाल ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 94.4 फीसदी अंक हासिल किए. छात्र की इस उपलब्धि पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मेधावी के घर लैपटॉप भिजवा दिया. यह लैपटॉप पार्टी के सदर विधायक अनिल दोहरे लेकर पहुंचे. इस दौरान सदर विधायक के साथ सपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार भी छात्र के घर पहुंचे.