ETV Bharat / state

कथा सामग्री विसर्जित करने के बाद गंगा स्नान कर रहे पांच लोग डूबे, दो किशोरियां लापता - Kannauj latest news

कन्नौज जिले के चियासर घाट पर कथा सामग्री विसर्जन के बाद स्नान करते समय तीन बच्चों समेत पांच लोग गंगा नदी में डूब गए. दो महिलाओं व एक बच्चे को बचा लिया गया है. जबकि दो किशोरियां लापता हो गईं.

चियासर घाट
चियासर घाट
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:20 PM IST

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चियासर घाट पर कथा सामग्री विसर्जन के बाद स्नान करते समय तीन बच्चों समेत पांच लोग गंगा नदी में डूब गए. चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने दो महिलाओं व एक बच्चे को बचा लिया. जबकि दो किशोरियां लापता हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों का सुराग नहीं लगा. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला?
छिबरामऊ थाना क्षेत्र के दीपकपुर गांव में सार्वजनिक सहयोग से भागवत कथा का आयोजन किया गया था. मंगलवार को कथा समापन के बाद गांव से कई लोग गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चियासर घाट पर गंगा में सामग्री के विसर्जन के लिए आए थे. पूजन सामग्री विसर्जन करने के बाद लोग स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान सरोज, मनीषा नाम की दो महिलाएं व प्राची (12), कविता (8) और कबीर (8) गहराई में जाने से डूब गए. इन लोगों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी. सरोज, मनीषा और कबीर को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि प्राची और कविता का कोई पता नहीं चला.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों किशोरियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

पढ़ेंः गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चियासर घाट पर कथा सामग्री विसर्जन के बाद स्नान करते समय तीन बच्चों समेत पांच लोग गंगा नदी में डूब गए. चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने दो महिलाओं व एक बच्चे को बचा लिया. जबकि दो किशोरियां लापता हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों का सुराग नहीं लगा. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला?
छिबरामऊ थाना क्षेत्र के दीपकपुर गांव में सार्वजनिक सहयोग से भागवत कथा का आयोजन किया गया था. मंगलवार को कथा समापन के बाद गांव से कई लोग गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चियासर घाट पर गंगा में सामग्री के विसर्जन के लिए आए थे. पूजन सामग्री विसर्जन करने के बाद लोग स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान सरोज, मनीषा नाम की दो महिलाएं व प्राची (12), कविता (8) और कबीर (8) गहराई में जाने से डूब गए. इन लोगों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी. सरोज, मनीषा और कबीर को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि प्राची और कविता का कोई पता नहीं चला.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों किशोरियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

पढ़ेंः गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.