कन्नौजः जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को एक साथ 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसमें पांच में से चार लोग मुंबई से पहुंचे हैं और एक कुछ दिन पहले कानपुर से वापस लौटा था. जिले में अब तक कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिसमें से 7 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
शनिवार को जिले के मोहल्ला अकबरपुर सराय घाघ (शेखपुरा) में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. मंगलवार को उसके दूसरे भाई में भी कोरोना की पुष्टि हुई. यह तीनों भाई चोरी-छिपे पैदल ही कानपुर के चमनगंज से लौट कर जिले में आए थे. वहीं इस युवक सहित अन्य चार लोग भी 9 मई को मुंबई से लौटे थे. मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में पांचों लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
कोरोना पॉजिटिव कुसुमखोर, गुगरापुर, डुडवाबुजुर्ग, शेखपुरा व उमर्दा के रहने वाले हैं. पांचों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है. सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजने के बाद प्रशासन ने उनके गांव और मोहल्लों को सील कर सैनिटाइज करवाना शुरू कर दिया है.