ETV Bharat / state

कन्नौज में कोरोना पॉजिटिव के पांच मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 12

author img

By

Published : May 13, 2020, 2:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव मामले बुधवार को सामने आए हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से चार लोग संक्रमित हुए हैं. इस बात की पुष्टि सीएमओ डाॅक्टर कृष्ण स्वरूप ने की है. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 12 पहुंच गई है.

कोरोना पॉजिटिव
पांच कोरोना कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है.

कन्नौज: जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए मामले निकल कर सामने आए हैं. इन नए केस के मिलने से जिले की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. इस बार जो पांच नए केस मिले हैं उनमें चार केस छिबरामऊ के किदवई नगर मोहल्ले के हैं, जबकि एक केस उमर्दा ब्लाॅक क्षेत्र के गुरौली गांव का है.

कोरोना मरीज के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
जिले के छिबरामऊ में दो दिन पहले निकले कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण चार नए लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को पाॅजिटिव आई है. इस मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डाॅक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार सुबह पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना के कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 07 मरीज ठीक होकर पहले ही अपने घर जा चुके हैं.

कोरोना के एक्टिव केस
वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव केस 12 हैं. छिबरामऊ ब्लाॅक में 05, उमर्दा ब्लाॅक में 03, कन्नौज ब्लाॅक में 02, गुगरापुर ब्लाॅक में 01 और तालग्राम ब्लाॅक में 01 केस एक्टिव है. सभी मरीजों को इलाज के लिए तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती करा दिया गया है, जबकि उनके परिजनों को क्वारेंटाइन कर एक किलोमीटर के एरिया को सील करने और सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आंकड़ों को लेकर कन्फ्यूज करता रहा स्वास्थ्य महकमा
कोरोना मरीजों के आंकड़ों को लेकर सुबह से ही जिले भर के लोग पूरी तरह से भ्रमित रहे. जब मीडिया ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से मरीजों की सही संख्या जाननी चाही तो खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भ्रमित दिखाई दिए. हालांकि काफी देर बाद सीएमओ ने बताया कि बुधवार को पांच ही कोरोना के नए केस मिले हैं.

कन्नौज: जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए मामले निकल कर सामने आए हैं. इन नए केस के मिलने से जिले की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. इस बार जो पांच नए केस मिले हैं उनमें चार केस छिबरामऊ के किदवई नगर मोहल्ले के हैं, जबकि एक केस उमर्दा ब्लाॅक क्षेत्र के गुरौली गांव का है.

कोरोना मरीज के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
जिले के छिबरामऊ में दो दिन पहले निकले कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण चार नए लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को पाॅजिटिव आई है. इस मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डाॅक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार सुबह पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना के कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 07 मरीज ठीक होकर पहले ही अपने घर जा चुके हैं.

कोरोना के एक्टिव केस
वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव केस 12 हैं. छिबरामऊ ब्लाॅक में 05, उमर्दा ब्लाॅक में 03, कन्नौज ब्लाॅक में 02, गुगरापुर ब्लाॅक में 01 और तालग्राम ब्लाॅक में 01 केस एक्टिव है. सभी मरीजों को इलाज के लिए तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती करा दिया गया है, जबकि उनके परिजनों को क्वारेंटाइन कर एक किलोमीटर के एरिया को सील करने और सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आंकड़ों को लेकर कन्फ्यूज करता रहा स्वास्थ्य महकमा
कोरोना मरीजों के आंकड़ों को लेकर सुबह से ही जिले भर के लोग पूरी तरह से भ्रमित रहे. जब मीडिया ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से मरीजों की सही संख्या जाननी चाही तो खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भ्रमित दिखाई दिए. हालांकि काफी देर बाद सीएमओ ने बताया कि बुधवार को पांच ही कोरोना के नए केस मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.