ETV Bharat / state

कन्नौज: मावा की गुजिया खाने से 5 बच्चे बीमार, फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत - food poisoning

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मावा की बनी गुजिया खाने से पांच बच्चे बीमार हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है.

कन्नौज
फूड प्वॉइजनिंग .
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 11:17 AM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में मावा से बनी गुजिया खाकर एक ही परिवार के 4 भाई और एक बहन सहित 5 बच्चे बीमार हो गए. धीरे-धीरे सभी बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई और बच्चे उल्टी व दस्त से ग्रसित हो गए. परिजन सभी बच्चों को गंभीर हालत में निजी साधनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को भर्ती करके उनका इलाज किया. इसके बाद बच्चों की हालत में सुधार है.

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के भड़ाह गांव का रहने वाला केशराम अपने गांव की एक दुकान से मावा (खोया) खरीद कर लाया. इसके बाद उस मावे की घर में ही गुजिया बनाई गई. गुजिया को घर के सभी बच्चों ने खाया. इसके बाद गुजिया खाकर केशराम के पुत्र देवांशु (8), चंदन (10), प्रांशु (5), इतवारी लाल (3) और एक साल की बेटी डिंपल की हालत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उल्टी व दस्त आना शुरू हो गया. देखते ही देखते हालत बिगड़ती चली गई, जिससे परिजन घबरा गए. इसके बाद निजी साधन से परिजनों ने सभी बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू किया. काफी देर तक इलाज होने के बाद बच्चों की हालत में सुधार आया है.

मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि यह सभी बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए थे. परिजनों ने कहा कि बच्चों ने मावे से बनी गुजिया खाई थी, जिसमें हो सकता है कि दुकान पर मावा काफी दिनों से रखा हुआ होगा. इसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ गए हैं. हालांकि सभी बच्चों का इलाज समय से कर दिया गया है, जिससे बच्चों की हालत में सुधार हुआ है.

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में मावा से बनी गुजिया खाकर एक ही परिवार के 4 भाई और एक बहन सहित 5 बच्चे बीमार हो गए. धीरे-धीरे सभी बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई और बच्चे उल्टी व दस्त से ग्रसित हो गए. परिजन सभी बच्चों को गंभीर हालत में निजी साधनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को भर्ती करके उनका इलाज किया. इसके बाद बच्चों की हालत में सुधार है.

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के भड़ाह गांव का रहने वाला केशराम अपने गांव की एक दुकान से मावा (खोया) खरीद कर लाया. इसके बाद उस मावे की घर में ही गुजिया बनाई गई. गुजिया को घर के सभी बच्चों ने खाया. इसके बाद गुजिया खाकर केशराम के पुत्र देवांशु (8), चंदन (10), प्रांशु (5), इतवारी लाल (3) और एक साल की बेटी डिंपल की हालत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उल्टी व दस्त आना शुरू हो गया. देखते ही देखते हालत बिगड़ती चली गई, जिससे परिजन घबरा गए. इसके बाद निजी साधन से परिजनों ने सभी बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू किया. काफी देर तक इलाज होने के बाद बच्चों की हालत में सुधार आया है.

मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि यह सभी बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए थे. परिजनों ने कहा कि बच्चों ने मावे से बनी गुजिया खाई थी, जिसमें हो सकता है कि दुकान पर मावा काफी दिनों से रखा हुआ होगा. इसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ गए हैं. हालांकि सभी बच्चों का इलाज समय से कर दिया गया है, जिससे बच्चों की हालत में सुधार हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.