ETV Bharat / state

अराजकतत्वों ने लगाई आग, 5 बीघा सरसों की फसल जलकर राख - कायमपुर गांव में आग

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में किसान के खेत पर इकट्ठा सरसों की फसल को अराजकतत्वों ने आग लगा लदी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई. पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाई है.

सरसों की फसल में आग
सरसों की फसल में आग
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:16 AM IST

कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में किसान के खेत पर इकट्ठा सरसों की फसल को अराजकतत्वों ने आग लगा लदी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पांच बीघा की पूरी फसल जलकर राख हो गई. फसल जलने से किसान और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र विशेश्वर प्रसाद का गांव के बाहर खेत है. उसने अपने पांच बीघा जमीन पर सरसों की फसल की थी. बीते गुरूवार को सरसों की फसल को काटकर खेत में एक जगह एकत्र की थी. देर रात अराजकतत्वों ने फसल के ढेर में आग लगा दी. इससे फसल धूंधू कर जलने लगी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ेंः-पथरी का ऑपरेशन कराने गया था मरीज, किडनी गायब

ग्रामीणों ने किसान को आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फसल जलने के बाद किसान और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसान के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग
पीड़ित किसान पंकज कुमार ने सौरिख थाना में फसल में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से फसल जलने की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में किसान के खेत पर इकट्ठा सरसों की फसल को अराजकतत्वों ने आग लगा लदी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पांच बीघा की पूरी फसल जलकर राख हो गई. फसल जलने से किसान और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र विशेश्वर प्रसाद का गांव के बाहर खेत है. उसने अपने पांच बीघा जमीन पर सरसों की फसल की थी. बीते गुरूवार को सरसों की फसल को काटकर खेत में एक जगह एकत्र की थी. देर रात अराजकतत्वों ने फसल के ढेर में आग लगा दी. इससे फसल धूंधू कर जलने लगी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ेंः-पथरी का ऑपरेशन कराने गया था मरीज, किडनी गायब

ग्रामीणों ने किसान को आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फसल जलने के बाद किसान और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसान के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग
पीड़ित किसान पंकज कुमार ने सौरिख थाना में फसल में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से फसल जलने की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.