कन्नौज: कोरोना वायरस ने प्रदेश के जनपद कन्नौज में दस्तक दे दी है. शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित केस सामने आया है. जिसकी चर्चा जिले में आग की तरह फैल गई है. कोरोना मरीज ठठिया थाना क्षेत्र के गांव बदलपुरवा का रहने वाला है, युवक की उम्र 28 वर्ष है.
कोरोना संक्रमित युवक राजस्थान में किसी निजी कम्पनी में नौकरी करता था. लॉकडाउन के बाद वह अपने गांव आ गया था. कुछ दिनों बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी. उसने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया. कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा. आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टरों और मरीजों में हड़कंप मच गया. कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर कोरोना संक्रमिक युवक को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है.