कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में मोमोज खाने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. इस पर एक पक्ष के युवक ने एक बच्चे को पीट दिया. इससे मामला बिगड़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों से लोग आमने-सामने आ गए. मामला तूल पकड़ते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले.
इसी दौरान किसी युवक ने हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में संतोष ठेली पर मोमोज बेच रहा था. इसी दौरान संजीव कुमार का नौ वर्षीय पुत्र आर्यन भी मोमोज लेने गया था. तभी गांव का ही पुनीत पुत्र सुजान व गोलू पुत्र सुनील पाल आर्यन से मोमोज खिलाने की बात कहने लगे. मोमोज खिलाने से मना करने पर आर्यन के साथ दोनों ने मारपीट कर दी. तभी एक युवक ने एक बच्चे को पीट दिया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष से कई लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे.
फायरिंग से मची भगदड़
मारपीट में दिनेश पुत्र महाराज व पुष्पेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं. इसी दौरान किसी युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी. इससे गांव में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने विवाद कर रहे लोगों को खदेड़ा. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने सौरिख थाना में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट हुई है. फायरिंग की बात झूठ है. जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.