कन्नौज : कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के ऐमा गांव के पास एक हादसा हो गया. यह हादसा कंटेनर घुमाने के दौरान हुआ. एचटी लाइन की चपेट में आने से कंटेनर चालक समेत 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. कंटेनर में भूसी लदी होने की वजह से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को हादसे की जानकारी दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सभी घायल मजदूर इटावा जनपद के नगलामखी के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम ठठिया थाना क्षेत्र के ऐमा गांव में एक कंटेनर भूसी भरने गया था. भूसी भरने के बाद चालक सुरजीत कंटेनर को घूमा रहा था. भूसी लदी होने की वजह से चालक ऊपर से गुजरी एचटी लाइन को नहीं देख सका. तारों के संपर्क में आने से कंटेनर में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने की वजह से कंटेनर में सवार चालक सुरजीत के अलावा आठ मजदूर भी करंट की चपेट में आ गए. इससे सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग की गांधीगिरी: बकाएदारों को थमाया गुलाब का फूल, कहा- बिल तो जमा कर दीजिए हुजूर
इसके अलावा कंटेनर में भूसी लदी होने की वजह से आग लग गई. इससे कंटेनर धू-धूकर जलने लगा. धुंआ उठता देख मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई को बंद कराया. उसके बाद घायलों को तत्काल बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया.